पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, विधायक हरलाल सहारण एवं पद्मभूषण देवेंद्र झाझड़िया ने डाइट में किया 84.15 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान देश के भविष्य से जुड़े संस्थान है। इसलिए शिक्षा से जुड़े संस्थानों में विकास कार्यों को सदैव प्राथमिकता दी जाएगी। पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित 84.15 लाख रुपए के विकास कार्यों के लोकार्पण अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान मुख्य सड़क से डाइट परिसर तक पक्की सड़क का निर्माण करवाने का आश्वासन दिया और प्रशिक्षु अध्यापकों से कहा कि वे प्रशिक्षण के दौरान ही इस बात का संकल्प लें कि अपनी सेवा के दौरान एक ऎसी पीढ़ी का निर्माण करेंगे, जो देश सेवा और समाज के निर्माण के लिए हमेशा उद्यत रहेगी। वे ऎसी पीढ़ी तैयार करें जो देश निर्माण में आगे आएं।
अध्यक्षता करते हुए विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के सहयोग से चूरू के विकास के नये आयाम स्थापित करेंगे। फिर चाहे वह मीठे पानी को लाना हो अथवा गंदे पानी की शहर से निकासी का मसला हो, सबके सहयोग से विकास के हर बिंदु पर काम होगा।
विशिष्ट अतिथि पद्मभूषण देवेन्द्र झाझड़िया ने युवाओं को मोटिवेशनल स्पीच दिया और कहा कि उम्मीद और विश्वास के साथ आगे बढें। लगन के साथ मेहनत करेंगे तो निश्चय ही एक दिन सफलता आपके कदमों में होगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी दिनचर्या में किसी न किसी खेल को शामिल करना चाहिए ताकि वे फिट और तंदुरुस्त रहें। झाझड़िया ने इस दौरान अपने गुरुजनों को याद किया और अपने खेल जीवन से जुड़े संस्मरण सुनाए।
विशिष्ट अतिथि प्रधान दीपचंद राहड़ ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनेक लोक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। युवा स्वयं जागरुक होकर उनका लाभ उठाएं तथा प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक उनका लाभ पहुंचाया जाना सुनिश्चित करें।
डाइट प्राचार्य गोविन्द सिंह राठौड़ ने बताया कि चूरू डाइट पूरे राजस्थान में दो वर्षों से प्रथम स्थान बनाये हुए है, जिसका श्रेय यहां कार्यरत समस्त स्टाफ को जाता है जो दिन रात मेहनत कर डाइट को नई पहचान दिला रहे हैं। पर्यावरण पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि डाइट ने पर्यावरण संतुलन के लिए इस वर्ष 600 पेड़ लगाने का संकल्प लिया है। डाइट परिसर में वर्तमान में आम, अमरूद, अंजीर, चीकू जैसे फलदायी पेड़ हैं जिनके फल लगने आरम्भ हो गये हैं।
सीडीईओ जगवीर सिंह यादव ने कहा गोविन्द सिंह के नेतृत्व में डाइट नित नई ऊंचाइयों को छू रही है। चूरू जिले में भामाशाहों के कमी नहीं है लेकिन भामाशाहों का विश्वास जीतना बहुत बड़ी बात है। डीईओ प्रा.शि. संतोष महर्षि ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि चूरू जिला शिक्षा के क्षेत्र में प्रथम स्थान बरकरार रखे हुए है। भामाशाहों द्वारा ज्ञान संकल्प पोर्टल पर जमा राशि सम्पूर्ण राजस्थान में चूरू में सर्वाधिक है।
इस अवसर पर डाइट के नरेन्द्र उपाध्याय, कुसुम शेखावत, उमा सारस्वत, बजरंग लाल मीणा, ओमप्रकाश कस्वां, संदीप महरोलिया, हंसराज मीणा, गिरीश शर्मा, प्रसन्ना मीणा, ओमप्रकाश बारूपाल, अमित ढाका, संतकुमार दैया, भीष्म सहारण, संजय गुप्ता, महेन्द्र शर्मा, राकेश मोटसरा, प्रवीण, निहाल सिंह लाम्बा, रामनिवास चाहर, हेमन्त, राजकुमार, श्यामलाल उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा प्रथम एवं द्वितीय वर्ष में प्रथम स्थान पर रहे रजिराम, पवन कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पीयूष शर्मा द्वारा किया गया।