ताजा खबरसीकर

जिले में कृषि की दुकानों पर खाद-बीज के प्रतिदिन 10 सैम्पल लेना सुनिश्चित करें – जिला कलेक्टर

Avertisement

जिला सहकारी विकास समिति की बैठक आयोजित

सीकर, देश में सहकारिता आन्दोलन को मजबूत करने और जमीनी स्तर तक इसकी पहुंच को गहरा करने की योजना के क्रियान्वयन के लिए जिले में गठित जिला सहकारी विकास समिति (डीसीडीसी) की तृतीया बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर कमर चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को किया गया। जिला कलेक्टर चौधरी ने कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक को जिले में विभागीय अधिकारियों की टीम गठित कर अभियान चलाकर कृषि की दुकानों पर खाद—बीज के प्रतिदिन 10 सैम्पल लेने के साथ ही अभियान के दौरान प्रत्येक अधिकारी को 5—5 सैम्पल लेने का लक्ष्य आवंटित करने के निर्देश दिए।

उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति महेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों को बहुउदेशीय ग्राम सेवा सहकारी समितियां बनाने के लिए आदर्श उपनियमों को अंगीकार किये जाने पर विचार-विमर्श किया गया एवं जिले की शत-प्रतिशत सहकारी समितियों ने आदर्श उपनियमों को अंगीकार कर लिया गया है। ग्राम सेवा सहकारी समितियों के सशक्तिकरण के लिए उनका कम्पयूटरीकरण करने का कार्य पायलेट प्रोजेक्ट पर जारी है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में बहुउदेशीय पैक्स को स्थापित करना जिसका कार्य भी अनवृत गति से जारी है। विभाग से स्वीकृति प्राप्त पैक्स का पंजीयन शीघ्र करवाना एवं सर्वे रिपोर्ट विहिन पैक्सों की सर्वे रिपोर्ट आगामी 2 माहा में आवश्यक रुप से प्राप्त करना।

उन्होंने बताया कि विश्व की सबसे बडी विकेन्द्रीकरण अन्न भंडारण योजना का क्रियान्वयन करना, ई-सेवा की बेहतर पहुंच के लिए कॉमन सेवा केन्द्र के रुप में विकसित करना, पैक्स के द्वारा नये किसान उत्पादक संगठन का गठन करना, ग्राम सेवा सहकारी समितियों में एल.पी.सी. डिस्ट्रीब्यूर्टशिप आवंटित करवाना, पैक्स द्वारा संचालित बल्क कंजूमर पेट्रोल पंप को रिटेल आउटलेट में बदलने की अनुमति प्राप्त करना, ग्रामीण स्तर पर जैनरिक दवाओं की पहुंच के लिए जन औषधी केन्द्र के रुप में पैक्स को विकसित करना, उर्वरक वितरण केन्द्र के रुप में पैक्स को विकसित करना, पैक्स स्तर पर योजनाओं का अभिशरण करना, अरबन को-ऑपरेटिव बैंक के व्यवसाय को गति देना, सहकारी बैंकों को आधुनिक आधार सक्षम भुगतान प्रणाली पर ऑनबोर्डिंग करना, नया राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस तैयार करना,जैम पोर्टल पर सहकारी समितियों को बतौर क्रेता के रुप में शामिल करने सहित विभिन्न बिन्दुओं पर व्यापक रुप से चर्चा की गई।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर रणजीत सिंह गौदारा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परिडवाल, संयुक्त निदेशक कृषि विभाग, सीकर रामनिवास पालिवाल, प्रबन्ध निदेशक सीकर केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड सीकर, प्रबन्ध संचालक, सीकर एवं झुन्झुनूं जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि० पलसाना, डीडीएम-नार्बाड आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button