श्री सती धाम ढांढण में की पूजा-अर्चना
सीकर, वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री एवं सीकर जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर फतेहपुर क्षेत्र के ढांढण आए। इस दौरान उन्होंने ढांढण ग्राम स्थित सती धाम में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने देश-प्रदेश में अमन चैन, खुशहाली और समृद्धि की कामना की।