झुन्झुनू, स्थानीय न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय स्पोर्टस मीट में आज प्रथम दिवस में किक्रेट मैच का आरम्भ टॉस से संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षा का छात्र जीवन में जीतना महत्व है, उतना ही खेलों का भी है, इसलिए सभी छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ अधिक से अधिक खेलों में हिस्सा लेना चाहिए। क्योंकि खेल जहां उन्हें सेहत प्रदान करते है, वहीं उनके शारीरिक व मानसिक विकास में भी अहम योगदान देते हैं। स्पोर्ट्स मीट के दौरान खेल मैदान पर खिलाडि़यों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। आज प्रथम दिवस प्रतियोगिताओं में किक्रेट मैच, बिस्कीट रेस, लेमन रेस, कबड्डी, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य निधि सिहाग, शुभकरण खीचड़, एवं अन्य स्टाफ सदस्य मौजुद रहे।