ताजा खबरसीकर

प्लेसमेंट कैंप में 69 युवाओं का चयन

लक्षमनगढ़, पालड़ीवाला एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग सोसाइटी एवं फेडरेशन ऑफ स्टोन इंडस्ट्रीज, जयपुर के सहयोग से शुक्रवार आयोजित ओपन फॉर ऑल प्लेसमेंट कैंप में 69 युवा सफल घोषित किए गए। यह जानकारी देते हुए प्राचार्य राकेश मालवीय ने बताया कि फेडरेशन ऑफ स्टोन इंडस्ट्रीज, जयपुर के मार्केटिंग हेड सुबोध कुमार सिंह और एचआर हेड मोहम्मद बिलाल की मौजूदगी में आयोजित प्लेसमेंट कैंप में शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से 105 विभिन्न शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यताधारी युवाओं ने भाग लिया। लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद कुल 69 युवाओं का चयन किया गया। चयनित युवाओं को जयपुर स्थित फेडरेशन के सेंटर ऑफ स्टोन एक्सीलेंस में जॉब संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button