लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रदेश कांग्रेस के सीए प्रकोष्ठ मे सीकर के वरिष्ठ सीए सुनील मोर को प्रदेश का संयोजक मनोनीत किया है । सीए मोर ने बताया की सीए प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेश कांग्रेस को राजस्थान राज्य मे बेरोजगारी दूर करने के साथ राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत करने से सम्बंधित सुझाव और उपाय उपलब्ध कराने का कार्य किया जायेगा ।सीए सुनील मोर की उक्त नियुक्ति पर सीकर के वरिष्ठतम सीए डी डी शर्मा, सीए प्रहलाद झूरिया, सीए प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सीए नितिन व्यास,सह संयोजक सीए सी एल यादव व शहर के अन्य चार्टर्ड अकाउंटेंट्स,रोटरी क्लब सीकर के सदस्यों, कांग्रेसजनो विभिन्न सामाजिक संगठनों सहित मित्रजनों व गणमान्य नागरिकों ने ख़ुशी जाहिर करते हुए बधाईया प्रेषित करी है तथा पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा का आभार जताया है।