राजस्थान वाइल्ड लाइफ एंड नेचर सोसायटी की टीम ने मौके पर पहुंच कर कछुए को रेस्क्यू कर वन विभाग को किया सुपुर्द
लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] लक्ष्मणगढ़ में दुर्लभ प्रजाति कछुआ मिला है । सूचना मिलने पर राजस्थान वाइल्ड लाइफ एंड नेचर सोसाइटी लक्ष्मणगढ़ एवं मिशन स्नेक बाईट डेथ फ्री इंडिया के सर्परक्षक कैलाश चंद सैनी के नेतृत्व में टीम कंटेवा रोड मौके पर पहुंची। सैनी के नेतृत्व में टीम के सदस्य बुद्ध प्रकाश सैनी , जालिम सिंह,पंकज वर्मा ने मौके पर पहुंचकर दुर्लभ प्रजाति के इंडियन स्टार टोरटोइज (भारतीय तारा कछुआ) मिलने पर कछुआ को रेस्क्यू कर वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी श्रीमती इंदिरा, विजेन्द्र सिंह मील को सुपुर्द किया।
सर्परक्षक कैलाश चंद सैनी ने बताया कि इस इलाके में इस प्रजाति के कछुए का मिलना बहुत ही दुर्लभ संयोग हैं । यह एक जमीन पर रहने वाला प्राणी हैं। इस का प्राकृतिक आवास शुष्क एवं झाड़ीदार क्षेत्र होता हैं। उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल यूनियन फ़ॉर कंसर्वशन ऑफ नेचर द्वारा इसको रेड लिस्ट (संकटग्रस्त प्राणी जाति) में शामिल किया गया हैं। तथा पूरे विश्व में इस प्रजाति के जीव केवल भारत, श्रीलंका एवं पाकिस्तान में ही पाया जाता हैं। इसका वैज्ञानिक नाम जिओचिलोन एलिगेंस हैं,जो भारत का ही रहवासी हैं। भारत सरकार द्वारा इस जीव को वाइल्ड लाइफ एक्ट 1972 Shl(I I)part (II) के तहत संरक्षित प्राणी घोषित किया हैं ।