6 जुलाई से 15 जुलाई तक होगा सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजन
कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से सम्पन्न
मां शाकंभरी सेवा समिति सकराय धाम के तत्वाधान में किया जाएगा आयोजन
उदयपुरवाटी, क्षेत्र के निकटवर्ती अरावली की पहाड़ियों में स्थित शक्तिपीठ मां शाकंभरी सकराय धाम में 6 जुलाई 2024 से 15 जुलाई 2024 तक हवन तथा सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजन मां शाकंभरी सेवा समिति सकराय धाम के तत्वाधान में किया जा रहा है। शाकंभरी सेवा समिति के संदीप रामुका ने बताया कि धार्मिक स्थल सकराय धाम की पावन धरा पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नौ कुंडीय सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजन पंडित विक्रम शास्त्री श्रीमाधोपुर के नेतृत्व में 81 पंडितों द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही 7 जुलाई 2024 रविवार को राकेश बावलिया झुंझुनू भजन पार्टी द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित होगा। 9 जुलाई 2024 को सुंदरकांड पाठ का आयोजन पंडित आत्माराम झुंझुनू द्वारा संपन्न करवाया जाएगा। साथ में राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान की झांकी राजकुमार मीणा ग्रुप दिल्ली द्वारा दिखाई जाएगी। 12 जुलाई 2024 को शक्तिपीठ मां शाकंभरी की झांकी के साथ रास गरबा, कृष्ण सुदामा प्रसंग के साथ भजन संध्या सिंगर कुमार शरद जयपुर एंड पार्टी द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। शुभम डांस ग्रुप जयपुर द्वारा भजन संध्या में नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। 14 जुलाई 2024 को महा अष्टमी के दिन मां शाकंभरी का भक्तिमय महा मंगल पाठ का आयोजन गायक रवीश सोनम सोनी जयपुर द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कार्यक्रम में राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों से भी हजारों श्रद्धालु परिवार सहित भाग लेंगे।