बुहाना [ सुरेंद्र डैला ] उपखंड के सहड गांव में हाईकोर्ट के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के दौरान पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया और झुंझुनूं एडीएम राजेन्द्र अग्रवाल के निर्देशन में जोहड़ की भूमि से अतिक्रमण हटाया जा रहा है जानकारी के अनुसार लगभग 300 घरो ने जोहड़ की जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर रखा था जिसकी याचिका जयपुर हाई कोर्ट में लगा दी गई थी जिसपर हाई कोर्ट ने अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी कर दिए। सुरक्षा व्यवस्था के लिए सिंघाना, खेतड़ीनगर, पचेरी व बुहाना पुलिस के साथ एसडीएम मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण पर जेसीबी चलाई जा रही हैं। आज जेसीबी से करीब 35 पक्के चारदीवारी को तोड़ गई और 288 घरों को अवैध निर्माण के तहत चयनित कर दिया गया। जानकारी के अनुसार गांव के खसरा नम्बर 623, 624, 633 गैर मुमकिन जोहड व खसरा नम्बर 622 गैर मुमकिन बंजड मे ग्रामीणो द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर पक्के मकान बना लिये थे। जिनकी ईश्वर सिहं यादव ने हाईकोर्ट मे रिट दायर कर दी थी। जिस पर हाईकोर्ट ने आदेश जारी कर जिला कलेक्टर झुन्झुनू को पाबन्द किया है कि वो तत्काल प्रभाव से गैर मुमकिन जोहड व बंजड से पक्के निर्माण कार्य तुडवाकर अवैध कब्जा हटवायें। जिला कलेक्टर ने इसकी पालना मे 15 अक्टुबर को निर्देश जारी कर समस्त अधिकारियों को पाबन्द कर आज मय जाब्ते के साथ मौका स्थल पर पंहुचकर कार्यवाही की जा रही है।