ताजा खबरनीमकाथाना

केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत रहे उदयपुरवाटी के एक दिवसीय दौरे पर

उदयपुरवाटी, कस्बे में शाकम्भरी रोड़ पर स्थित आनंद श्री चेतना केन्द्र पर गुरूवार को नारायण लक्ष्मण आभा स्मृति संस्कृति संग्रहालय का लोकार्पण करने व संस्कृति रक्षक अवार्ड देने के लिए भारत सरकार के पर्यटन व संस्कृति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत एक दिवसीय आए। आयोजक संग्रहालय सरंक्षक व केन्द्र प्रभारी पूर्व कुलपति डॉ. लोकेश शेखावत व हरियाणा सरकार के सूचना आयुक्त प्रदीप सिंह शेखावत ने मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का स्वागत व सम्मान किया। केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि संस्कृति को बचाने के लिये आनंद श्री चेतना केन्द्र की संग्रहालय खोलने की अच्छी पहल है। इस तरह की पहल प्रत्येक गांव में होनी चाहीए। पर्यटन व संस्कृति से जुड़े इतिहास की जानकारी ऐसे संग्रहालय में जाने से मिल सकती है। मंच संचालन अशोक सिंह बड़ागांव ने किया। इस दौरान रिशाल सिंह चनाना, योगेन्द्रसिंह शेखावत, एडवोकेट पत्रकार जितेन्द्र राठी, एचपी गैस सर्विस के मैनेजर रामप्रताप पुलकित, राजपाल सिंह, मंगलदीप सिंह, परीक्षित सिंह राठौड़ आदि मौजूद रहे।

समारोह में इनका किया सम्मान

कार्यक्रम में आये अतिथियों ने लोकार्पण पट्टीका का अनावरण कर योगीश्वर सिद्व पीठ कोट बांध धाम की महंत साध्वी योगश्रीनाथ महाराज, ब्रम्हाकुमारी सुनीता, आरएसएस के पूर्व विभाग संघ चालक स्व. गिरधारी सिंह शेखावत, आरएसएस के पूर्व क्षेत्रीय कार्यवाह स्व. मोतीसिंह राठौड़, आरएसएस के पूर्व क्षेत्रीय व्यवस्था प्रमुख सीए स्व. बृजकिशोर अग्रवाल, आरएसएस के पूर्व विभाग संघ चालक स्व. जसवंतसिंह शेखावत, आरएसएस के पूर्व जिला संघ चालक स्व. रामजीवन शाह, संघ प्रचारक स्व. भंवरसिंह चिराणा, आरएसएस के पूर्व प्रचारक भागीरथ चौधरी, शिक्षाविद्द प्रो. सुमन शर्मा कोटड़ी, मातृभूमि सेवा मिशन कुरूक्षेत्र प्रकाश मिश्रा, गौ सेवक व समाज सेवक दलपतसिंह रूणीचा, आरएसएस के स्वयं सेवक राम कुवंर सिंह, राष्ट्रवादी राजनीति के बसंत मोरवाल, कुलाधिपति कन्हैया लाल बेरवाल, परिवार प्रबोधक भंवर सिंह, संस्कृति लेखक डॉ.विनोद दीक्षित, वेद विशेषज्ञ डॉ. मोहिनी आर्य, संत परंपरा लेखक सागर मल शर्मा, शिक्षाविद्द वीरपाल सिंह, पर्यावरण विद्द ईश्वरसिंह राठौड़, झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भाम्बू, भाजपा नेता विजेन्द्र सिंह इन्द्रपुरा आदि का सम्मान किया गया।

Related Articles

Back to top button