चुरूताजा खबर

चूरू में जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने मुख्य अतिथि के रूप में किया ध्वजारोहण

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू के पुलिस लाइन मैदान में 75वां गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया। समारोह में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ की विशेष उपस्थिति रही।कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अर्पिता सोनी ने राज्यपाल का संदेश पढ़ा। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 58 लोगों को कलेक्टर सुराणा, विधायक हरलाल सहारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य और रतननगर नगर पालिका चेयरमैन निकिता गुजर ने सम्मानित किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद वीरांगनाओं का भी विशेष सम्मान किया गया।समारोह की शोभा बढ़ाते हुए राजस्थान पुलिस, महिला पुलिस, एनसीसी के सीनियर और जूनियर डिवीजन, स्काउट और गाइड की सात टुकड़ियों ने आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने रंगारंग परिधानों में व्यायाम प्रदर्शन कर समां बांधा।कार्यक्रम में 11 विभागों द्वारा प्रस्तुत की गई झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। जिला परिषद की झांकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि नगर परिषद और चिकित्सा विभाग की झांकी द्वितीय स्थान पर रही। लिटिल फ्लॉवर स्कूल, कस्तूरबा गांधी स्कूल और लार्ड्स स्कूल के बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Related Articles

Back to top button