हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिला स्तरीय समारोह
झुंझुनूं, जिला मुख्यालय के स्वर्ण जयंती स्टेडियम पर रविवार को 76वां गणतंत्रा दिवस का जिला स्तरीय समारोह बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली। जिलेवासियों को गणतंत्रा दिवस की बधाई देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि आज के दिन भारत का संविधान लागू हुआ था। देश के लिए बलिदान देने वाले स्वतंत्राता सैनानी, अमर शहीदों, सविधान निर्माण में योगदान देने वाले विद्वानों को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि झुंझुनंू जिला सम्पूर्ण देश में सर्वाधिक सैनिक एवं शहीदों के नाम से पहचाना जाता है, जो अपने लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि झुंझुनू जिला महिला शिक्षा के क्षेत्रा में भी अग्रणी जिला है। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलक्टर ने परेड का निरीक्षण किया, वहीं अति. जिला कलक्टर अजय कुमार आर्य ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का वाचन किया। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्रा एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान राजस्थान पुलिस, होमगार्ड, भूतपूर्व सैनिक, सैनिक स्कूल, एनसीसी, राजस्थान स्काउट व हिंदुस्तान स्काउट की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में राणी सती बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, डूण्डलोद बालिका स्कूल नवलगढ़, प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल झुंझुनू, ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़, हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड, डिफेंस पब्लिक स्कूल के बालक- बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। स्कूली बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम एवं बैण्ड वादन किया गया।
यह रहे उपस्थित:
समारोह में झुंझुनू विधायक राजेन्द्र भाम्बू, पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, जिला उपभोक्ता मंच के अध्यक्ष मनोज मील, जिला परिषद के सीईओ कैलाश चन्द, शुभकरण चौधरी, बनवारी लाल सैनी, विश्म्भर पूनियां, कमलकांत शर्मा भी मंचस्थ रहे।