नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा ने किया ध्वजारोहण, परेड का निरीक्षण कर संयुक्त मार्च पॉस्ट की ली सलामी
सीकर, 76 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को स्थानीय जिला स्टेडियम पर सम्पन्न जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह 2025 में नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा ने ध्वजारोहण करने के पश्चात परेड का निरीक्षण कर संयुक्त मार्च पॉस्ट की सलामी ली। मुख्य समारोह से पहले नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा, पूर्व सासंद सीकर सुमेधानंद सरस्वती, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल सिखवाल, अनिता शर्मा, गोविन्द सैनी, राजकुमार जोशी, रामदेवाराम बिजारणियां, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल ब्रिजेन्द्र सिंह महला, उपखण्ड अधिकारी सीकर निखिल कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार,पत्रकार तेजप्रकाश सैनी, हुलास तिवाडी, युआईटी सचिव जेपी गोड़, आयुक्त नगर परिषद शशिकांत शर्मा सहित अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया।
संयुक्त मार्च पॉस्ट का नेतृत्व प्लाटून कंमाण्डर अजय पाल सिंह ने किया, जिसमें राजस्थान सशस्त्र पुलिस, राजस्थान पुलिस, महिला पुलिस, होमगार्ड, महिला होमगार्ड, गौरव सैनानी, भारत स्काउट एण्ड गाईड, एनसीसी, एनसीसी गर्ल्स की टुकड़ियों ने हिस्सा लिया।
समारोह में सीकर सांसद अमराराम, पूर्व सासंद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती,भाजपा जिला अध्यक्ष कमल सिखवाल, पूर्व विधायक सीकर रतन लाल जलधारी, उप जिला प्रमुख ताराचन्द धायल, नगर परिषद निवर्तमान सभापति जीवण खां, उप सभापति अशोक चौधरी, प्रतिपक्ष नेता अशोक चौधरी, गोविन्द सैनी, डॉ. बी.एल.रणवा, स्वतंत्रता सैनानी कालीदास स्वामी, रामेश्वर रणवा, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव,प्रशिक्षु आईपीएस साईन सी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन रतन कुमार, एडीएम सिटी भावना शर्मा, यूआईटी सचिव जेपी गौड़, पार्षदगण सहित विभागीय अधिकारीगण, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया।
समारोह में मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सभी को 76वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे संविधान में नागरिकों के अधिकारों के साथ-साथ हमारे कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का भी उल्लेख है, जिनका हमें बोध होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब हम अपने नागरिक कर्तव्यों को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर देश को विकसित राष्ट्र बनाकर देश की आजादी में मुख्य भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दे पाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान, एक पेड़ मां के नाम, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसी योजनाओं को पूरा करने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने चाहिए ताकि विकसित भारत के साथ-साथ विकसित राजस्थान बनाने के स्वप्न को साकार कर सके।
समारोह में नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा, सीकर सांसद अमराराम, पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल, नगर परिषद निवर्तमान सभापति जीवण खां, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल सिखवाल ने शहीद वीरांगनाओं विनोद कंवर, मंजू कंवर, सरोज देवी,चावली देवी, रामप्यारी देवी, सुमन देवी, राजकंवर, सुशीला कंवर,शारदा देवी, भंवरी देवी,सुबिता देवी,गीता, कोयली देवी उदीदेवी, पतासी देवी, सुनिता कुमावत, सलमा, बसंती देवी सहित अन्य वीरांगनाओं, शौर्यचक्र पदक विजेताओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों एवं उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरूप गणतंत्र दिवस समारोह में 70 जनों से अधिक व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
झांकियों का प्रदर्शन: समारोह में अजमेर विद्युत वितरण निगम सीकर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जिला परिषद, नगर परिषद, महिला अधिकारिता विभाग, बाल संरक्षण ईकाई, कृषि एवं उद्यान विभाग, वन, शिक्षा, उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, परिवहन आदि विभागों द्वारा विविध विषयक एवं संदेशपरक झांकियों का प्रदर्शन किया गया।
झांकियों में अजमेर विद्युत वितरण निगम सीकर प्रथम, वन विभाग द्वितीय तथा कृषि एवं उद्यान विभाग व जिला बाल संरक्षण इकाई तृतीय स्थान पर रही, जिनके विभागीय अधिकारियों को मुख्य समारोह में सम्मानित किया गया।
यह हुये सम्मानित:—
बृजेश गुप्ता उपखण्ड अधिकारी कार्यालय उपखण्ड अधिकारी रींगस, निखिल कुमार उपखण्ड अधिकारी सीकर, शशीकान्त शर्मा आयुक्त नगर परिषद सीकर, रामनिवास पालीवाल संयुक्त निदेशक कृषि, रश्मि मीणा विकास अधिकारी धोद, विकास सिहाग महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र सीकर, नवरंगलाल सैनी प्रशासनिक अधिकारी, महिपाल सिंह राजावत तहसीलदार दांतारामगढ, जगदीश प्रसाद तहसीलदार श्रीमाधोपुर, डॉ.वीरेन्द्र सिंह राठौड़ अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सीकर, गार्गी शर्मा सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग सीकर, बनवारी लाल अधिशाषी अभियंता, अनु शर्मा सहायक निदेशक, रविन्द्र कुमार चाहर सहायक अभियन्ता (सी.डी),हरीश जाखड सहायक राजस्व लेखाधिकारी,सरिता बाटड लेखाधिकारी, राकेश कुमार ढाका सहायक जनसम्पर्क अधिकारी सीकर, अशोक कुमार सोनी अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, मकसूद अहमद अति० प्रशा० अधिकारी, अनिल कुमार वरिष्ठ सहायक,डॉ. विरेन्द्र शर्मा एसवीओ, सनन्दन शर्मा सूचना सहायक, नीतू सैन व्याख्याता,सांवरमल सूचना सहायक,श्वेता मील सूचना सहायक, भगवती जाटोलिया अध्यापिका, सुनिता कनवाडिया सूचना सहायक,मनोज कुमार माहिच, क. सहा., पारस कुमार ग्राम विकास अधिकारी,शक्ति सिह तंवर ग्राम विकास अधिकारी,मोहनी पूनिया कनिष्ठ सहायक, रामनिवास भदाला सहायक कर्मचारी, डॉ० प्रसन्नत्ता नेत्ररोग विशेषज्ञ, विरेन्द्र सिंह क.सहा., दुर्गा सिंह सुण्डा कार्यवाहक सुपरवाईजर, नन्दलाल पम्प चालक द्वितीय, गोपाल सफाई कार्मिक, कमलेश कंवर फायरमैन, मनोज कुमार शर्मा वरिष्ठ मुसरिम, विजय माथुर सेल अमीन, राहुल कच्छावा सहायक कर्मचारी, रोहिताश कुमार गुर्जर, देवेश जोशी पुत्र लोकेश कुमार शर्मा, संत शिरोमणि मोहनदास गौशाला समिति रूल्याणि नेछवा, मयंक स्वामी, मीनू मीणा, आरती डेनवाल, राजीव कुमार, ख्वाहिश शर्मा,मोनिका जाखड, आनन्द चारण, महेश दीवान, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी सीकर, सुखवेन्द्र कडेला जिला कार्यक्रम समन्वयक, सरोज गोरा, पंकज वर्मा पटवारी, महावीर सिंह जाट ऑफिस कानूनगो, रामभजन मीणा वरिष्ठ सहायक, विकास राठी TRA, पंकज कुमार कस्वा, सविता मिश्रा, संजीव रोलन व्याख्याता, सजना ओला,भू.अ.नि.,ज्योति तनवानी, अशोक कुमार, अरूण कुमार सूर्यवंशी संवाददाता राजस्थान पत्रिका, धर्मेन्द्र नाथावत संवाददाता दैनिक भास्कर, सुनील पारमुवाल जिला प्रभारी जयपुर दूरदर्शन, देवी प्रताप सिंह संवाददाता दैनिक उद्योग आस—पास ,ज्ञानसिंह रामपुरा सच मीडिया, आरजे सूरज, कविश शर्मा, रामनिवास सैनी कामधेनु चिकित्सालय सालासर रोड़ नानी को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन एडीपीसी राकेश कुमार लाटा एवं सरोज लॉयल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
अन्य आयोजन : समारोह में 800 स्कूली विद्यार्थियों द्वारा व्यायाम प्रदर्शन किया गया जिसका नेतृत्व शारीरिक शिक्षक राजवीर सिंह शेखावत द्वारा किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया गया। पीएम श्री राधा कृष्ण मारू विद्यालय की छात्राओं ने ‘‘चलो चले हम पेड लगाएं, ‘ धरती पर हरियाली लाएं’’, महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर के 90 छात्र—छात्राओं ने ‘‘घूमर नृत्य, योग, मराठी नृत्य के साथ ही जिगरा है, जिगरा है ’’ देश भक्ति से ओतप्रोत गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण : गणतंत्र दिवस पर रविवार को यहां कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः 8 बजे जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, एडीएम सिटी भावना शर्मा,एसीएम कुणाल राहड़, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग इंदिरा शर्मा, एडीपीआर पूरणमल, एडीपीसी राकेश लाटा, जिला साक्षरता अधिकारी चन्द्र प्रकाश महर्षि, जिला कलेक्टर के निजी सहायक सर्वेश माथुर, साहित्यकार महावीर पुरोहित सहित कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
सूचना केन्द्र में ध्वजारोहण :— सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय (सूचना केन्द्र) में सहायक निदेशक जनसम्पर्क पूरण मल ने प्रातः 8.15 बजे झण्डारोहण किया। इस अवसर पर एपीआरओ राकेश कुमार ढाका, हेमन्तसिंह पालावत सहायक प्रशासनिक अधिकारी, रमेश शर्मा सहायक प्रशासनिक अधिकारी, रोहिताश्व गुरावा सहायक प्रशासनिक अधिकारी, विमल कुमार टांक, लोकेश कुमार सैन खाचरियावास, जीवण सिंह,विनोद नायक, मुकेश ढिकिया, गजेन्द्र सिंह उपस्थित थे।