उदयपुरवाटी की सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में फहराया तिरंगा
उदयपुरवाटी, विधानसभा क्षेत्र में सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों पर 76वें गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया गया। उदयपुरवाटी खेल मैदान में एसडीएम सुमन सोनल, तहसील कार्यालय में तहसीलदार रजनी यादव, बीसीएमओ कार्यालय में डॉक्टर मुकेश भूपेश, क्षितिज स्कूल में रमेश सैनी, सरस्वती स्कूल में ओंकारमल सैनी, बीआर स्कूल में निदेशक किशोर सैनी, प्रभा स्कूल में कालूराम सैनी, टोडरमल कॉलेज में पवन मिश्रा, रीजनल कॉलेज में प्राचार्य जयदेव सैनी, गोस्वामी तुलसीदास महाविद्यालय में निदेशक सहदेव सैनी ने ध्वजारोहण किया। वहीं क्षेत्र में सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में पदाधिकारीयों द्वारा ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान क्षेत्र में गणतंत्र दिवस पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। राजकीय उच्च माध्यमिक खेल मैदान में एसडीएम सुमन सोनल, विधायक भगवाना राम सैनी, थाना अधिकारी कस्तूर वर्मा, पालिका अध्यक्ष रामनिवास सैनी ने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 32 लोगों का प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।