
झुन्झुनू, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों के लिए होली उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंजि. प्यारेलाल ढूकिया ने होली की महता बताते हुए विद्यार्थियों को बताया कि यह ऐसा त्यौहार है जो सामाजिक सरोकारिता को बढ़ाने के साथ-साथ आपसी गिले शिकवे को दूर करता है। उन्होंने विद्यार्थियों को रासायनिक पदार्थों से बने रंग का इस्तेमाल न करने एवं प्राकृतिक रंग से होली खेलने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्या निधि सिहाग ने विद्यार्थियों तथा समस्त स्टाफ को होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़, एवं समस्त स्टाफ सदस्य मौजुद रहें।