
राधा कृष्ण संग फूलों की होली ने कराए बृजभूमि के दर्शन
रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत ] फाल्गुनी बयार के बीच श्याम प्रेमी मातृ शक्ति ने राधा – कृष्ण को 110 किलो फूलों से होली खिलाते हुए बृज की होली का भाव जीवंत किया । अवसर था ललिता देवी व्यास के आवास पर आयोजित फूलों की होली का जहां भव्य सुसज्जित पंडाल में गुलाब और मोगरे की महक के बीच सैकड़ों महिलाओं ने भक्ति की मस्ती में नाचते – गाते हुए खूब आनंद बरसाया । पूर्व पालिकाध्यक्ष संतोष कुमार इंदौरिया द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से शुरू हुए कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना सारस्वत , सरस्वती देवी सिखवाल , सुनीता व्यास , राहुल , कुणाल , मोनिका , सुमन , लक्ष्य , सक्षम , पूर्णा व्यास आदि ने लड्डूगोपाल का पूजन कर कृष्ण राधा पर पुष्प वृष्टि की । छोटू राजस्थानी की गणेश वंदना से शुरू हुई भजन सरिता में कुलदीप व्यास ने ” खेलो खेलो संग हमारे कान्हा फूलों की होली ……” और ” आज अवध में होरी रे रसिया ….” जैसे भजनों की झड़ी लगाते हुए रसिक श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया । छोटू राजस्थानी द्वारा प्रस्तुत ” मैंने मेहंदी रचाई रे कृष्ण नाम की ….” और अमिता बैद की प्रस्तुति ” श्यामा आन बसों वृन्दावन में …….” पर भी उपस्थित महिलाओं ने खूब तालियां बजाते हुए सुर में सुर मिलाए । उत्सव आयोजिका ललिता देवी व्यास ने ” श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में …..” भजन के साथ इष्टदेव बालाजी महाराज को अपने भाव अर्पित किए । सुमन शर्मा , सीमा भाटी , जया शर्मा ,मीरा सिंधी , कांता पचलंगिया , विनीता आदि ने सुमधुर भजनों से खूब रंग जमाया । कार्यक्रम में राजस्थान ब्राह्मण महासभा की भारती मुद्ग़ल , मधु शर्मा , आशा गौड़ ,अन्नम भारद्वाज , अमिता मुद्गल आदि पदाधिकारियों का व्यास परिवार की ओर से दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया गया । इस अवसर पर लीला देवी जोशी ,सुमन बैद , सुशीला डागा , मीनाक्षी उपाध्याय , मंजू सोनी , ऊषा मिश्रा , सरला , चौधरी , देवकी चौधरी , मधु सिंधी , शकुंतला व्यास , सुप्यार चारण , मंजू व्यास निर्मला शर्मा , सुधा ताम्रायत , विमला शर्मा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी ।