खेतड़ी नगर [हर्ष स्वामी ] केसीसी के रामलीला मैदान में सनातन धर्म समिति के तत्वाधान में चल रही रामलीला महोत्सव के आठवें दिन बुधवार रात को रामलीला में हनुमान उड़ान देखने के लिए हजारों की तादाद में आस पास गांवों के लोग आए। केसीसी कार्यपालक निदेशक आरके शाह, पूर्व मंत्री डा. जितेंद्रसिंह एवं जेसी अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में लीला में लक्ष्मण-मेघनाथ युद्ध का दृश्य दिखाया गया जिसके दौरान ब्रह्मशक्ति से लक्ष्मण को मुर्छित किया, हनुमान ने द्रोणगिरी को उठाकर उड़ान भरी। हनुमान बने संवाईसिंह ने करीब 30 फिट की ऊंचाई से करीब दौ सो मीटर तक रस्से की सहायता से हवा में उड़ान का मंचन किया। दृश्य देखकर दर्शकों की धडक़न रूक गई लेकिन जैसे ही हनुमान मंच पर पहुंचे तो जयकारों से मैदान गुंज उठा। लीला में राम का किरदार विजेश सैनी, लक्ष्मण का नारू, सीता का अनिकेत, हनुमान का सवाईसिंह, रावण का चुन्नीलाल, सुग्रीव का मनोहरलाल, अंजनी माता का नेमीचंद, मंत्री नरेश मीणा, व हास्य कलाकार केशर चावला ने किया। इस अवसर पर रामलीला समिति ने भामाशाह अमीलाल सिराधना, चौधरी बलजीतसिंह, बिशराम झाझड़िया, नरेश मीणा व अजीत चौधरी का सम्मान किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान बजरंग चारावास, अमरसिंह पुनियां, चुन्नीलाल चनेजा, मनोज चौधरी, उमंग कुमार, सांकेत तोषणिवाल, अशोक, अजय चौधरी, हिम्मत बंसल, तेजाराम, एमडी पंवार, मंच निर्देशक राजकुमार, एम डी शर्मा, सुरेश शर्मा, रोहितास्व स्वामी, श्यामसिंह चौहान, सहित हजारों की संख्या में लोग लीला का आनंद उठाया। संचालन विमल शर्मा ने किया।