समीक्षा बैठक आयोजित
झुंझुनूं, मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने संपर्क पोर्टल, बजट घोषणाओं, 100 दिवसीय कार्य योजना व वृक्षारोपण अभियान सहित विभिन्न प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा की । राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित परिवादो की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए की संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का 7 दिन में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। बैठक में जिला कलक्टर ने समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाली खबरों पर भी अधिकारियों से जानकारी ली । उन्होंने कहा की समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाली आमजन की समस्या संबंधी खबरों पर तुरंत संज्ञान लेकर कार्रवाई करने व नियमित रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए।
बैठक में 100 दिवसीय कार्य योजना की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली एवं लंबित कार्यों को जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश दिए । बैठक में जिला कलेक्टर ने वृक्षारोपण महाअभियान की समीक्षा की एवं विभागवार वृक्षारोपण के लक्षण निर्धारित किये । उन्होंने जिले के प्रत्येक ब्लॉक, नगर पालिका, सरकारी विद्यालयों, ग्राम पंचायतों एवं गौशालाओं में मॉडल वृक्षारोपण साइट्स चिन्हित करवाकर वृक्षारोपण करवाने के निर्देश दिए । बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने पेंशन वेरीफिकेशन के लंबित प्रकरणों की जानकारी दी एवं संबंधित विकास अधिकारियों को शीघ्र वेरिफिकेशन करवाने के निर्देश दिए । बैठक में एडीएम रामरतन सौंकरीया, सीईओ अंबालाल मीणा सहित जिला स्तरीय अधिकारियों मौजूद रहे वहीं उपखंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े ।