एप्प में 14. 82 लख रुपए निवेश करवा कर दिया साइबर ठगी को अंजाम
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के साइबर थाने ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर फ्रॉड के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। परिवादी अरविंद कुमार के साथ फ्रॉडरो द्वारा क्रिप्टोकरंसी में निवेश पर अत्यधिक मुनाफा कमा कर देने का लालच देकर फर्जी ऐप पर निवेश करवा कर 14 . 82 लाख की साइबर ठगी को अंजाम दिया गया था। जिस पर मामला दर्ज होने पर साइबर थाने द्वारा अलग-अलग टीमों को गठित कर तकनीकी संसाधनों का प्रयोग किया गया। आरोपीआकाश मीणा को संभावित स्थानों पर दबीश दी जाकर जयपुर से दस्तयाब कर अनुसंधान के बाद गिरफ्तार किया। आरोपी आकाश अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर षड्यंत्र रच कर बैंकों में खाता खुलवाकर खाता धारकों से चेक बुक व एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड लेकर फ्रॉड की राशि को विड्रोल करते हैं। गिरफ्तार किया गया आरोपी आकाश मीणा जिला टोंक हाल सांगानेर थाना सदर सांगानेर जयपुर का रहने वाला है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू