झुंझुनूताजा खबरराजनीति

चिड़ावा प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की हुई तैयारी

7 सदस्यों ने सीईओं को पत्र सौंपा

झुंझुनू, चिड़ावा पंचायत समिति प्रधान इंद्रा डूडी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए पंचायत समिति सदस्य लामबंद हो गए हैं। इसको लेकर आज 7 पंचायत समिति सदस्यों ने सीईओ को हस्ताक्षरयुक्त पत्र भी सौंपा तथा अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए जल्द से जल्द बैठक बुलाने को कहा। गौरतलब है कि पंचायत समिति में पिछले एक माह से सदस्य सरपंच प्रधान की कार्यशैली से असंतुष्ट हैं। प्रधान इंद्रा डूडी के खिलाफ कुछ दिनों से अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी चल रही थी। इसके लिए कई सदस्यों की जयपुर समेत अन्य जगहों पर बाड़ाबंदी चल रही थी। पंचायत समिति सदस्य धांगड के नेतृत्व में 14 से ज्यादा सदस्य गुप्त जगह पर डेरा डाले हुए है। वहीं प्रधान समर्थित सदस्य बाहर भी हैं। जानकारी के मुताबिक पंचायत समिति बोर्ड में कुल 21 सदस्य शामिल हैं। प्रधान डूडी का पांच साल का कार्यकाल नवंबर 25 में पूर्ण होना है। ऐसे में बीच कार्यकाल के अविश्वास की कवायद ने प्रधान डूडी पक्ष को संकट में डाल दिया है।
अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के लिए एक तिहाई सदस्य चाहिए।

अविश्वास प्रस्ताव रखने वाले सात सदस्यों में वार्ड नं. 9 के सदस्य ख्यालीराम, वार्ड नं. 16 के उम्मेद सिंह, वार्ड 15 से अंजू देवी, वार्ड 21 से पिंकी, वार्ड 06 अनिता, वार्ड नं. 03 रोहिताश धांगड और वार्ड 04 से उम्मेद सिंह शामिल थे। इनमें चार सदस्य निर्दलीय तथा 3 बीजेपी के सदस्य है।

Related Articles

Back to top button