चुरूताजा खबरपरेशानी

बारिश से डंपिंग यार्ड में जाने का रास्ता बंद

एक हफ्ते से कचरा उठाने नहीं आ रहे ऑटो टिपर, लोग हो रहे परेशान

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ में पिछले एक हफ्ते से ऑटो टिपर कचरा संग्रहण के लिए नहीं आ रहे हैं। जिसके कारण आमजन परेशान है। लोगों के घरों में कचरा जमा हो गया है।वहीं कुछ लोग इधर-उधर कचरा डालने को मजबूर है। हालांकि नगर परिषद और सम्बन्धित कंपनी ने इस बार शहर भर से कचरा संग्रहण का शुल्क भी वसूल किया है। लेकिन शुल्क देने के बाद भी एक हफ्ते तक कचरा नहीं उठने से आमजन परेशान है।नगर परिषद कमिश्नर दिलीप शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों हुई बारिश के कारण शहर के ठरड़ा रोड स्थित डंपिंग यार्ड में पानी भर जाने से अंदर जाने का रास्ता बंद हो गया है। जिससे ऑटो टिपर कचरा लेकर अंदर नहीं जा पा रहे। इस कारण कचरा संग्रहण सेवा इस समय बंद है। जल्दी ही यह रास्ता खुलवाकर सेवा बहाल करवा दी जाएगी। वहीं ऑटो टिपर का काम देखने वाली कंपनी के ठेकेदार समस्या को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। बार बार कॉल करने पर भी ठेकेदार और प्रभारी फोन नहीं उठाते।

Related Articles

Back to top button