खेतङी, आज ग्राम लोयल बस स्टैंड पर अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वावधान में यमुना नहर का पानी लाने के लिए पुरानी डी पी आर की मंजूरी देने, काटली नदी सहित बरसाती पानी की नदियों को पुनर्जीवित करने एवं ओलावृष्टि व शीत प्रकोप से नष्ट हुई रबी फसल 2023 के मुआवजे से वंचित किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर तेरहवें दिन धरना स्थल पर उपस्थित किसानों ने जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए भैसावता कलां के अजय सिंह नरूका व डुमोली कलां के बिजेंद्र सिंह दौराता को दो मिनट का मौन धारण कर श्रध्दांजलि दी तथा शहीदों के सम्मान में आज के धरने का समापन किया । इस अवसर पर अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि, कामरेड शीशराम सुबेदार, कामरेड रोतास काजला, ग्राम सेवा सहकारी समिति लोयल अध्यक्ष सत्यवीर सिंह, विजय कुमार काजला,रणवीर कमांडो, महेश दान ओला, संजु बेडवाल, बलबीर बेरवाल, कैलाश सैनी, राजेंद्र सैनी, कैलाश योगी, सत्यनारायण शर्मा, राजेंद्र शर्मा, बीर सिंह मानोता जाटान, नरेंद्र मानोता जाटान, घीसाखान, सुरेश मेघवाल व सुरेश बेरवाल शामिल थे ।