अपराधचुरूताजा खबर

चलती गाड़ियों से गहने चोरी करने वाली गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले की साहवा पुलिस ने चलती गाड़ी में बेग के चीरा लगाकर सोने चांदी के आभूषण और अन्य सामान चोरी करने वाले गिरोह के तीन जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गष्त के दौरान तीनों को गिरफ्तार कर उनके पास से लग्जरी कार भी जप्त की है। दूधवाखारा थानाधिकारी अल्का बिष्नोई ने बताया कि शनिवार को प्रो एक्टीव पुलिसिंग के तहत गष्त कर रही थी। इसी दौरान पास से एक हरियाणा नंबर की कार गुजरी। जिसने पुलिस की गाड़ी को देखकर कार को भगाने का प्रयास किया। पुलिस ने कार का पीछा किया। कार सिद्धमुख क्षेत्र की ओर गयी। जिसकी सूचना सिद्धमुख पुलिस को भी दी गयी। दूधवाखारा पुलिस ने सिद्धमुख क्षेत्र में कार को देखकर उसमें बैठे तीन जनों को नीचे उतरवाया। जिसमें सामने आया कि रेलवे स्टेषन, बस स्टैंड, मेलो, ट्रेन, रोडवेज व निजी बसों में गहनों के साथ सफर कर रही अकेली महिला के गहनों के बैग के चीरा लगाकर जेवरात चोरी करने व जेब काटने वाली हरियाणा के नारनोद व हांसी क्षेत्र के रहने वाले है। जिनका पूरा गिरोह बना हुआ है। जिसमें गिरोह के कुछ लोग बसों में सवार होकर रहते है और कुछ अपनी पर्सनल गाड़ी लेकर घूमते रहते है। जो वारदात का अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते है। पुलिस ने हरियाणा नारनोल निवासी सतीष सांसी, अजीत सांसी व दर्षन सांसी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक लग्जरी कार भी जप्त की है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तीनों युवकों से पूछताछ में बीकानेर व सीकर रंेज के कई जिलों में हुई चोरियों का खुलासा होने की संभावना है। कार्रवाई करने वाली टीम में दूधवाखारा थानाधिकारी अल्का बिष्नोई, हैड कांस्टेबल सोमवीर सिंह, कांस्टेबल उमेष, रणवीर, कुलदीप, रामनिवास, मुकेष, सुरेन्द्र, प्रमोद कुमार, रोहताष कुमार, संजय कुमार व राजेष कुमार आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button