चुरूताजा खबरशिक्षा

सी. ए. श्रीकांत व्यास ने प्रोफेशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल की, बने एकच्युअरी

सम्पूर्ण राष्ट्र के चुनिंदा पेशेवरों में नाम दर्ज कराया

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] सी. ए .बनने के बाद सी.एस. परीक्षा में ऑल इंडिया तृतीय रेंक प्राप्त कर रतनगढ़ को गौरवान्वित करने वाले होनहार युवा श्रीकांत व्यास ने कठिन परिश्रम करते हुए अध्ययन की निरंतरता बनाए रखी और परिणाम के रूप में एकच्युअरी बन कर देश के गिने चुने पेशेवरों की सूची में शामिल हुए । इंस्टिट्यूट ऑफ एकच्युरीज ऑफ इंडिया का पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूर्ण कर श्रीकांत देश के उस एलीट ग्रुप में शामिल हो गए हैं जिनकी कुल संख्या लगभग साढ़े छः सौ है । रतनगढ़ निवासी प्रदीप व्यास एवम् मंजू व्यास के सुपुत्र श्रीकांत ने कठिन परिश्रम करते हुए इस लक्ष्य को प्राप्त किया है । वर्तमान में श्रीकांत एक्सा एक्स एल कम्पनी, गुरुग्राम में सीनियर स्पेशलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं ।व्यास की इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर व्यास परिवार के सदस्यों को बधाई देने वालों का तांता लग गया ।
एकच्युरिन जीवन प्रत्याशा और जीवन बीमा के क्षेत्र में कठोर गणितीय गणनाएं करते हुए इंश्योरेंस कंपनियों में प्रीमियम तय करते हैं , ये वित्तीय सुरक्षा प्रणालियों का मूल्यांकन करते हैं जिनमें उनकी जटिलता , गणित और उनके तंत्र पर ध्यान केंद्रित किया जाता है ।सी. ए .व्यास की इस सफलता पर मुंबई प्रवासी घनश्याम चंद्र सिंवाल ने कहा है कि यह लक्ष्य प्राप्त करने की राह बड़ी कठिन और दुर्लभ परंतु दृढ़ परिश्रमी लोगों के लिए पार करने लायक थी जिसे श्रीकांत ने संकल्पपूर्वक प्राप्त कर रतनगढ़ को गौरवान्वित किया है । मुंबई से वरिष्ठ चार्टर्ड एकाउंटेंट बेनीप्रसाद राउका ने अपने प्रिय शिष्य श्रीकांत के बारे में कहा कि जुनून के साथ जुट जाने वाले व्यक्ति की सफलता स्वत: सुनिश्चित हो जाती है , तथा इसका पूर्वाभास भी हो जाता है ।ज्ञातव्य है कि एकच्युअरी वह पेशेवर होता है जो निवेश , बीमा और पेंशन के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता से विश्लेषण और आकलन प्रस्तुत करता है ।एकच्युरियल विज्ञान किसी घटना के होने के जोखिम की संभावना का विश्लेषण करता है , वित्तीय अनिश्चितताओं को मापने का विशेष कौशल ही एक एकच्युअरी को प्रमुखता प्रदान करता है । रतनगढ़ नागरिक परिषद दिल्ली एन सी आर के अध्यक्ष जोधराज बैद , रतनगढ़ नागरिक परिषद जयपुर के अध्यक्ष वैद्य बालकृष्ण गोस्वामी , रतनगढ़ के पूर्व पालिकाध्यक्ष संतोष कुमार इंदौरिया , एडवोकेट विनोद नौहाल ,भानुप्रकाश इंदौरिया , विशाल गुप्ता , सुशील शर्मा , अरविंद मिश्रा आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्रीकांत की इस उपलब्धि को प्रशंसनीय और प्रेरणादाई बताया ।

Related Articles

Back to top button