चुरूताजा खबर

रसद विभाग की टीम ने जांच कर जप्त किए 71 गैस सिलेण्डर

चूरू, खाद्य विभाग के निर्देशानुसार मंगलवार को डीएसओ महिपाल सिंह राठौड़ व टीम ने लिखमारामजी इण्डेन ग्रामीण वितरक गैंस, घांघू द्वारा चूरू कलेक्ट्रेट सर्किल पर स्थित नोलिराम एंड सन्स पेट्रोल पम्प के पास अवैध गोदाम का निरीक्षण कर 71 (14.2) घरेलू गैस सिलेण्डर जप्त किए। डीएसओ महिपाल सिंह ने बताया कि जप्त किए गए सिलेण्डरों में से 35 खाली सिलेण्डर व 36 भरे हुए सिलेण्डर जप्त किए गए। उन्होंने बताया कि गैस एजेन्सी द्वारा जारी किये गये उज्ज्वला गैंस कनेक्शनों के दस्तावेजो की जांच कर उपभोक्ताओं से उज्ज्वला गैस कनेक्शन जारी करने के एवज में ली गई राशि की पूछताछ की गई। पूछताछ में यह सामने आया कि उपभोक्ताओं के पास पूर्व से सामान्य श्रेणी के गैस कनेक्शन जारी थे, जिन्हें बन्द करवाकर कूटरचित दस्तावेजों से उज्ज्वला गैस कनेक्शन जारी किए गए एवं निःशुल्क जारी होने वाले गैस कनेक्शनों में भी उपभोक्ताओं से राशि वसूल किया जाना पाया गया। विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान प्रवर्तन निरीक्षक सम्पत कुमार, सीमा जूनवाल भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button