
पुलिस थाना चिड़ावा की कार्रवाई, ग्राम पिचानवां में हुई थी चोरी की वारदात
प्रकरण में 04 मुल्जिमान को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार
झुंझुनू, 25.02.2025 को परिवादी नवीन कुमार पुत्र बुटीराम उम्र 36 साल जाति जाट निवासी पिचानवां थाना चिडावा ने रिपोर्ट पेश की कि आज 25.02.25 को मै व मेरी पत्नी होस्पीटल आ गये थे व मेरा बेटा स्कुल गया था मेरी माताजी सुरजगढ मिटींग मे चले गये थे। हमारे घर पर ताले लगे हुए थे। समय 3.36 पीएम पर मेरा बेटा हर्षित स्कुल से आया तो घर का सामान बिखरा पडा था। जिस पर बेटे ने कोल कर बताया जिस पर मेरी पत्नी व माताजी ने आकर देखा तो घर की आलमारी का लोक तोडकर उसमे रखे सोने चांदी के जेवरात एक सोने का मंगलसुत्र, 3 सोने की अंगुठी, एक सोने की चैन, दो जोडी कान की झुमकी सोने की, 6 सोने की चुडीयां दो सोने की नाक की बाली व चांदी की हमेल, चांदी का टेवटा एक चांदी का हार आदि सामान अलमारी से व पर्स मे रखे 2 लाख 20 हजार रूपये नगद व एक सोने की चैन आदि कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया। आदि रिपोर्ट पर अभियोग दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
कार्यवाही विवरण- पुलिस को घटना की सुचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा तुरन्त घटना स्थल पहुचंकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा मौके से साक्ष्य संकलन किये गये। तकनिकी विशेषज्ञो से मदद ली गई। ग्राम पिचानवां व थाना ईलाके मे लगातार हो रही चोरी की घटनाओ को चुनौती के रूप में लिया जाकर खुलासा करने हेतु विशेष टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा जमीनी स्तर पर आसुचना संकलन किया जाकर घटना स्थल ग्राम पिचानवा, कस्बा चिडावा, सिघांना, खेतडी नगर, खेतडी, पचेरी, बुहाना, सुरजगढ, झुन्झुनू, सीकर, डीडवाना, नागौर व अन्य जगहो पर लगे करीबन 250 सीसीटीवी कैमरो के फुटेज चैक किये गये तथा मुल्जिान के आने जाने के रूट को चिन्हीत किया जाकर लगातार 760 किलोमीटर तक पिछा किया गया। एजीटीएफ टीम जयपुर से तकनिकी विशेषज्ञ श्री मोहन भूरिया एचसी 118 व श्री सोहनदेव यादव कानि. 890 से मदद ली गई जिनके द्वारा तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर मुलजिमानो की पहचान की जिसके आधार पर घटना को अन्जाम देने वाले 4 नकबजनो को दिनांक 01.03.2025 को दस्तयाब किया जाकर बाद अनुसधांन गिरफतार किया गया तथा दिनांक 02.03.2025 को माननीय न्यायालय में पेश कर मुल्जिमान का पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया।
तत्पश्चात मुल्जिमान से चोरी हुये माल को बरामद हेतू विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा पीसी रिमाण्ड पर चल रहे मुल्जिमान 1. रामकुमार पुत्र गुगनराम, 2. नबाब खां पुत्र नजीर खान ऊर्फ गंजिया कसायी, 3. सुनिल ऊर्फ मोगली पुत्र जलेसिंह जाति कुमावत, 4. रवि पुत्र रमेश कुमार निवासीगण लोहारू हरियाणा से आज दिनांक 04.03.25 को नकबजनी की घटना मे चोरी हुये माल सोने-चांदी के जेवरात को लुहारू हरियाणा से बरामद किया गया। बरामद सोने-चांदी के जेवरात की अनुमानित कीमत 10 लाख रूपये है।