
23 मार्च को प्लेबैक सिंगर रविन्द्र उपाध्याय होंगे मुख्य आकर्षण
सीकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को सीकर में अरबन हाट में 22 एवं 23 मार्च को आयोजित होने वाले शेखावाटी उत्सव 2025 की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में पुलिस, नगर परिषद, नगर विकास न्यास, शिक्षा विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशुपालन, स्काउट गाइड, जिला उद्योग केन्द्र, राजीविका,वन, राजकीय संग्राहालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, आयुर्वेद, विद्युत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग चर्चा की जाकर संबंधित विभागों को दायित्व सौंपे गए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने नगर परिषद को कार्यक्रम आयोजन स्थल पर साफ—सफाई, पेयजल की व्यवस्थाएं करने, आतिशबाजी की व्यवस्था, शहर की प्रमुख इमारतों पर रोशनी की व्यवस्था, हैरिटेज वॉक,शोभायात्रा रूट की मरम्मत करवाने, प्रचार—प्रसार के होर्डिंग लगाने के लिए साईट उपलब्ध करवाने, नगर विकास न्यास को लाईट, साउण्ड की व्यवस्था करने, शिक्षा विभाग को विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागीयों का रजिस्ट्रेशन करने तथा परिणाम जारी करने के लिए शिक्षकों की नियुक्ति करने,पशुपालन विभाग को पशु वैन की व्यवस्था करने, उद्योग विभाग, राजीविका को अरबन हाट में हस्तशिल्प,स्वयं सहायता समूहों की स्टॉल लगाने,पर्यटन विभाग को कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने, पुलिस विभाग को पार्किंग, यातायात तथा कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के संंबंध में संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।
22 व 23 मार्च को होंगे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम :
बैठक में सहायक निदेशक पर्यटन अनु शर्मा ने बताया कि 22 मार्च को प्रात: 8 बजे शोभा यात्रा दीवानजी की नसियां,जाट बाजार,कल्याण सर्किल,राणी महल, बजाज सर्किल, देवीपुरा बालाजी,कृषि मंडी होते हुए अरबन हाट पर समापन होगा। प्रात: 10 बजे अरबन हाट में पहल सेवा संस्थान द्वारा फोटो प्रदर्शनी, प्रात: 10.15 बजे अरबन हाट में जिला उद्योग केन्द्र राजीविका द्वारा हाट बाजार, प्रात: 11 बजे अरबन हाट में पारम्परिक खेलकूद, ऊँट, घोड़ा नृत्य, साफा बांध, तीन टाँग दौड़, दादा—पोता दौड़, रस्साकसी, मटका दौड़ तथा पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित होगा। सायं 6 बजे आईटीआई ग्राउड सीकर में सांस्कृतिक संध्या लोक कलाकारों द्वारा चरी भवई, कालेबेलिया, गैर, मयूर नृत्य, चंग—ढफ नृत्य के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 23 मार्च रविवार को प्रात:7 बजे स्मृति वन में योग आयुर्वेद एवं वन विभग द्वारा, प्रात: 10 बजे अरबन हाट में फोटो प्रदर्शनी पहल सेवा संस्थान सीकर, प्रात:10.15 बजे अरबन हाट में हाट बाजार जिला उद्योग केन्द्र, राजीविका द्वारा, प्रात: 10 बजे अरबन हाट में मेहन्दी, रंगोली, चित्रकला, वॉलीबाल मैच आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी। सायं 6 बजे आईटी आई ग्राउंड सीकर में सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों द्वारा चरी भवई, कालबेलिया, गैर नृत्य, मयूर नृत्य, चंग ढफ नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रसिद्ध गायक सिंगर रविन्द्र उपाध्याय मुख्य आकर्षण होंगे तथा रात्रि 10 बजे आईटीआई ग्राउण्ड सीकर में समापन समारोह आतिशबाजी के साथ होगा।
बैठक में सीईओ जिला परिषद राजपाल यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर भावना शर्मा, एसीएम कल्पना, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग इंदिरा शर्मा, एडीपीआर पूरणमल, एसईएवीएनएल अरूण जोशी, जिला उद्योग महापबंधक विकास सिहाग, सहायक पर्यटन अधिकारी आनंद भारद्वाज, खेल अधिकारी प्रकाश गोदारा सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।