विधानसभा आम चुनाव 2018 में मतदाताओं की भागीदारी बढाने एवं मतदाता जागरुकता के लिए स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालय में नियुक्त 39 कैम्पस एम्बेसडर्स की कार्यशाला शनिवार को जिला कलेक्टर सभागार में आयोजित की गई। जिसका शुभारम्भ अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया ने किया। कार्यशाला में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने एम्बेसडरों के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 18 से 20 वर्ष आयु वर्ग मतदाता अनुपात जनगणनानुसार 4.7 प्रतिशत होना चाहिए जबकि चूरू का अनुपात अभी कम है। अतः नव मतदाताओं के नाम अधिकाधिक मतदाता सूची में जोड़ने हेतु कैम्पस एम्बेसडर का विशेष योगदान रहना चाहिए। मतदान का शत-प्रतिशत लक्ष्य, नैतिक मतदान कराने एवं निर्वाचन अनैतिकता को रोकने में एम्बेसडर महत्ती भूमिका निभाए। जिला स्वीप नोडल अधिकारी नरेन्द्र चौधरी ने कहा कि स्वीप गतिविधियों में कैम्पस एम्बेसडर यूथ आईकॉन है। इन एम्बेसडरों को युवा मतदान प्रतिशत बढाने एवं घर-परिवार, समाज में जागरुकता का संदेश देना चाहिए एवं नवाचार के जरिए मतदान हेतु प्रेरित करने का काम करना चाहिए। कार्यशाला में स्वीप प्रकोष्ठ के मुकुल भाटी द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम पृथक करने, त्रुटि सुधार, ऑनलाईन पंजीकरण प्रक्रियाओं को पीपीटी के माध्यम से समझाया गया एवं निर्वाचन में एम्बेसडरों की भूमिका को विस्तृत रूप से स्पष्ट किया गया। सभी एम्बेसडर को ईवीएम, वीवीपेट मशीन का प्रशिक्षण दिया एवं हैण्डऑन प्रेक्टिस करवाई गई। मतदान जागरुकता हेतु विभिन्न विडियो का प्रदर्शन किया गया। एम्बेसडरों को नियुक्ति पत्र व पहचान पत्र भी प्रदान किये गये। कार्यशाला की आयोजकीय भागीदारी सहायक नोडल अधिकारी स्वीप मोहन त्रिवेदी द्वारा की गई। कार्यशाला में विकास अधिकारी हरि चौहान, सुनील शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, विनोद पटीर, नानूराम पटीर, अमरचन्द आदि उपस्थित थे।