चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले के दूधवाखारा थाना क्षेत्र में एनएच 52 पर सिरसला गांव के पास सोमवार सुबह ट्रक व कार की आमने सामने भीड़ंत हो गयी। हादसे में कार सवार बुजुर्ग मां व बेटा घायल हो गया। जिनको सिरसला पीएचसी की एंबूलेंस के द्वारा गर्वमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया गया। जहां मौजूद डाॅक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने ईलाज किया। हादसे की सूचना मिलने पर दूधवाखारा थाना के हैड कांस्टेबल गोपाल सिंह मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली। हैड कांस्टेबल गोपाल सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह केमिकल से भरा एक ट्रक राजगढ से बाड़मेर जा रहा था। वहीं कार में सवार होकर 75 वर्षीय सुषीला देवी व उसका 44 वर्षीय बेटा विद्याप्रकाष सुजानगढ़ से हिसार जा रहे थे। तभी सिरसला गांव के पास दोनों वाहनों में आमने सामने भीड़ंत हो गयी। हादसे में कार सवार सुषीला देवी व विद्याप्रकाष घायल हो गये। जिनको एंबूलेंस के द्वारा डीबी अस्पताल पहुंचाया गया। कार सवार घायल विद्याप्रकाष ने बताया कि वह सुजानगढ़ के रहने वाले है। मगर काफी सालों से परिवार सहित हिसार रहते है। मां के साथ सुजानगढ़ किसी काम से आया हुआ था। सोमवार सुबह कार लेकर मां के साथ वापिस हिसार लौट रहा था। तभी रास्ते में हादसा हो गया। दोनों घायलों की हालत स्थिर है। दोनों का अस्पताल में ईलाज चल रहा है।