चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ में वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारियों की झाडू डाउन हड़ताल का आज चौथा दिन है। इस समय शहर के कई इलाकों में कूड़े के ढेर लग चुके हैं। लगातार चार दिन तक शहर में सफाई नहीं होने के कारण शहर के जेबी रोड, बस स्टैंड, पीसीबी स्कूल, गांधी बालिका स्कूल सहित कई बाजारों और मोहल्लों में लगे इन कूड़े के ढेरों से आमजन को भारी परेशानी हो रही है। शहर के नया बाजार चौक में तो हालत यह हो गई है कि वहां से निकला भी नहीं जा सकता। कुछ दिन यही हालात जारी रहे तो शहर वासियों का मुख्य बाजारों से निकलना मुश्किल हो जाएगा।मामले को लेकर नगर परिषद कमिश्नर दिलीप शर्मा ने कहा कि शहर में कई जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। लेकिन इसका कोई समाधान नहीं है। इसकी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जा सकती है। उन्होंने आमजन से सड़कों पर कचरा नहीं डालने की अपील की।वहीं कर्मचारी नेता गंगाधर लाखन ने कहा कि शहर में सफाई नहीं होने का हमें बहुत दुख है। लेकिन यह वाल्मीकि समाज के लोगों की रोजी-रोटी का सवाल है। इसलिए हमें अपने हक के लिए लड़ना पड़ेगा। प्रदेश स्तर से निर्देश नहीं आने तक झाडू डाउन हड़ताल जारी रहेगी।