सम्मेलन में भाग लेंगे राष्ट्रीय महासचिव काराकाट सांसद कामरेड राजाराम सिंह व राष्ट्रीय संगठन सचिव आरा सांसद कामरेड सुदामाप्रसाद
झुंझुंनू, अखिल भारतीय किसान महासभा की 3‐4 अगस्त को मानसा ( पंजाब ) राष्ट्रीय परिषद की बैठक में भाग लेकर आज लौटे अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड फूलचंद ढेवा, राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि, राष्ट्रीय पार्षद कामरेड इंद्राज सिंह चारावास व कामरेड रामनारायण ढेवा ने बताया कि 3-4 अगस्त को मानसा ( पंजाब ) में संपन्न हुई अखिल भारतीय किसान महासभा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में देशभर से आये प्रतिनिधियों ने राष्ट्रीय कृषि संकट पर गहन विचार विमर्श किया तथा केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों, पचास प्रतिशत आबादी को रोजगार देने वाली खेती पर बजट कटौती कर 3•19 प्रतिशत बजट, स्मार्ट मीटर के नाम पर आम जनता को बिजली से महरूम करने की नीति, प्रधानमंत्री फसल बीमा में बीमा कंपनियों को किसानों से तिगुना मुनाफा देने की नीति तथा एम एस पी को कानूनी गारंटी देने व एतिहासिक किसान आंदोलन के साथ हुए समझौते को लागू करने की मांगों को लेकर देशभर मे किसान आंदोलन को मजबूत करने का निर्णय किया।
अखिल भारतीय किसान महासभा का राज्य सम्मेलन 27-28 सितंबर को झुंझुंनू में आयोजित किया जावेगा जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव काराकाट सांसद कामरेड राजाराम सिंह व विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय संगठन सचिव आरा सांसद कामरेड सुदामाप्रसाद होंगे । इस अवसर पर बाकरा रोङ झुंझुंनू पर किसान मजदूर भवन का शिलान्यास प्रसिद्ध गणितज्ञ घासीराम करेंगे ।