चुरूताजा खबरहादसा

दो कारों की भिड़ंत में शिक्षक दंपति सहित पांच घायल

घायलों में एक सरकारी अध्यापिका शर्मिला भी है शामिल

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) रतनगढ़ में दो कारों की भिड़ंत में एक सरकारी अध्यापिका सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों को रतनगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद चार को हायर सेंटर रैफर किया है। मिली जानकारी के अनुसार गांव भूखरेड़ी की राजकीय स्कूल में पदस्थापित शिक्षक फूलचंद जाट की पत्नी शर्मिला गांव कुसुमदेसर की राजकीय स्कूल में पदस्थापित है। फूलचंद स्कूल की छुट्टी होने के बाद अपनी पत्नी को कुसुमदेसर लेकर अपने गांव बागास तहसील रामगढ़ जा रहे थे कि गांव कादिया व छाबड़ी के बीच सामने से आ रही कार ने शिक्षक दंपति की कार को टक्कर मार दी। घटना में शिक्षक दंपति सहित कुसुमदेसर निवासी 20 वर्षीय दिनेश जाट, 38 वर्षीय मामचंद जाट एवं सांगासर निवासी 22 वर्षीय अरविंद जाट घायल हो गए, जिन्हें रतनगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर दिनेश, अरविंद, मामराज एवं शर्मिला की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने हायर सेंटर रैफर कर दिया। सूचना पर हैड कांस्टेबल राजेंद्रसिंह मय जाप्ता जिला अस्पताल पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। हादसे के बाद जिला अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई।

Related Articles

Back to top button