झुंझुनू, जिले के दौरे पर आए प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत को ग्रामीण मंडल भाजपा महामंत्री विजेंद्र सिंह इंडाली के नेतृत्व में एक ज्ञापन और सौंपा गया है जिसमें रोडवेज बस सेवा पुनः संचालन करने की मांग की गई है। इंडाली ने बताया कि पिछली भाजपा सरकार के शासनकाल में झुंझुनू से खेतड़ी वाया इंडाली चनाना जसरापुर व खेतड़ी से सरदार शहर वाया जसरापुर चंनाना इंडाली झुंझुनू बिसाऊ चूरू उदासर फुलासर होते हुए दोनो रूटों पर राजस्थान रोडवेज की बसो का संचालन हुआ था एक रोडवेज बस खेतड़ी डिपो और एक रोडवेज बस झुंझुनू डिपो की थी दोनों बसों का संचालन सन 2018 में पिछले सरकार कांग्रेस की बनने के बाद दोनों बसों का संचालन बंद कर दिया गया था जब से उक्त रूट के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके संबंध में पिछले सरकार के कार्यकाल में रोडवेज बस सेवा पुनः संचालन के लिए प्रयास किए गए थे परंतु उक्त रूट के ग्रामीण लोगों का दुर्भाग्य रहा की क्षेत्रीय विधायक व परिवहन मंत्री इस जिले का होते हुए भी नई रोडवेज बस सेवा संचालन तो दूर की बात रही लेकिन जो पूर्व में संचालित हो रही थी उन दोनों बसों का संचालन भी बंद कर दिया गया था। इसके संबंध में आज जिले के दौरे पर आए प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत को ज्ञापन देकर एकबार पुनः बस सेवा शुरू कराने की मांग की गई है। ज्ञापन में बताया गया है कि एक रूट के ऊपर लगभग दो दर्जन गांव पड़ते हैं व दूसरे रूट पर पांच दर्जन गांव पड़ते हैं इंडाली ने बताया कि 6-7 वर्ष पूर्व चली दो रोडवेज बसों का संचालन 6 फेरों के रूप में हो रहा था खेतड़ी व झुंझुनू दोनों डिपो के द्वारा लेकिन क्षेत्रीय विधायक व पूर्व परिवहन मंत्री बृजेंद्र औला के द्वारा राजनीतिकरण के चलते प्राइवेट बस ऑपरेटर से मिली भगत कर 28 गांवो के बीच चलने वाली रोडवेज बसों का संचालन बंद कर दिया गया था जिस कारण आम नागरिक को यातायात की असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है जिसकी मांग को लेकर आज प्रभारी मंत्री को ज्ञापन देकर उक्त दोनों रूटो पर दोनो रोडवेज बसों का संचालन पुनः कराने की मांग की गई है जबकि दोनो डिपो के पास परमिट भी जारी किया हुआ पड़ा हुआ है ।