झुंझुनूताजा खबर

जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर भापर को नई ग्राम पंचायत बनाने की उठाई मांग

झुंझुनूं, राजस्थान सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों एवं जिला परिषदों के पुनर्गठन का आदेश जारी करने के बाद पंचायत समिति क्षेत्र सूरजगढ़ की ग्राम पंचायत काजड़ा के राजस्व ग्राम भापर को नवीन ग्राम पंचायत बनाये जाने की आवाज तेजी से उठ रही है। इसी क्रम में आज बुधवार को ग्रामवासियों द्वारा जिला कलेक्टर झुन्झुनूं को ज्ञापन सौंपकर भापर को नई ग्राम पंचायत बनाये जाने की मांग उठाई गई है। राजस्व ग्राम भापर, कुम्हारों का बास, भोजाराम की ढाणी, नाथजी का कुआं व कालीरावणों की ढाणी को मिलाकर भापर को नवीन ग्राम पंचायत बनाये जाने के सभी मापदंड पूरे हैं। भापर को नई ग्राम पंचायत बनाये जाने के लिए वर्तमान सरपंच मंजु तंवर की अध्यक्षता में सहमति प्रस्ताव पारित किया है। जिला कलेक्टर के अलावा ग्रामवासियों ने उपखंड अधिकारी सूरजगढ़ और पंचायत समिति सूरजगढ़ में भी भापर को ग्राम पंचायत बनाने के लिए ज्ञापन दिया है। जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने वालों में सुरेश बुडानिया, भोलाराम खाटीवाल, नवीन बुडानिया, राजेंद्र महला, रामस्वरूप बुडानिया, ठेकेदार सुनील बुडानिया, उम्मेद बुडानिया, नरेश गुरावड़िया, मगनाराम सैन, सुमेर धींवा, दुलीचंद कुमावत, हरिसिंह गुरावड़िया, हनुमान सैनी, रोहताश बुडानिया, दरिया सिंह डीके, महेश धींवा, सुरेन्द्र बुडानिया, कृष्ण सांगवन, ओमप्रकाश कुमावत, सुभाष गुरावड़िया, बसन्तलाल, धर्मवीर कालीरावणा, हीरालाल बुडानिया, श्रीराम सैनी, चंद्रभान गुरावड़िया, सुरेन्द्र कुमावत, मनोज सैन, मनजीत बुडानिया, रोहताश मिस्त्री, पिंटू, बनवारीलाल सैनी, विकास सैनी, रमेश गुरावड़िया, नागर कुमावत, बुद्धराम सैनी, महेश नायक, अंगेश बुडानिया, प्रमोद बुडानिया, पवन गुरावड़िया, प्रहलाद सुनार, विकास बुडानिया, ओमप्रकाश बुडानिया आदि अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button