
कल श्रीमाधोपुर व अजीतगढ़, खण्डेला में होगी
सीकर, जिला रोजगार अधिकारी राकेश खर्रा ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय सीकर व भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में भारत सरकार के पसरा एकट 2005 के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों को सुरक्षा गार्ड व सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर भर्ती 30 मार्च 2025 तक प्रात: 11 बजे से सायं 4 बजे तक जिला रोजगार कर्यालय,रीको औद्योगिक क्षेत्र सीकर में अभ्यर्थियों की भर्ती की जायेगी। उन्होंने बताया कि 27 मार्च 2025 गुरूवार को तहसील नीमकाथाना व पाटन धोद के 107 अभ्यर्थियों ने भर्ती परीक्षा में भाग लिया जिसमें से 32 अभ्यर्थियों का चयन किया।
भर्ती अधिकारी महीपाल सिंह ने बताया कि 28 मार्च 2025 को श्रीमाधोपुर व अजीतगढ़, खण्डेला, 29 मार्च 2025 दांतारामगढ़ व पलसाना, 30 मार्च 2025 को सीकर समस्त तहसील के व समस्त राजस्थान के युवाओं के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।