
राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] पुलिस ने गश्त चैकिंग के दौरान कार्रवाई करते हुए 55 किलो डोडापोस्त के साथ दो जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से डोडापोस्त एवं बाईक को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि नेशनल हाईवे 11 पर श्रीडूंगरगढ़ बॉर्डर के पास गश्त चैकिंग के दौरान एक बाईक पर सवार दोनों जनों को रूकवाकर पूछताछ की। आरोपियों के पास एक कट्टे की तलाशी ली, तो उसके 55 किलो 83 ग्राम डोडापोस्त मिला, जिस पर पुलिस ने बाईक पर सवार बजरंगलाल व विष्णु को गिरफ्तार कर डोडापोस्त व बाईक को जब्त कर लिया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच छापर थानाधिकारी गीतारानी के सुपुर्द की है।