
सूरजगढ़, काजड़ा सरपंच मंजू तंवर के प्रयासों से सूरजगढ़ तहसील कार्यालय को भामाशाह भगवती प्रसाद केडिया के सौजन्य से मिले दो प्रिंटर। सूरजगढ़ तहसील कार्यालय में प्रिंटर ठीक से काम नहीं करने की वजह से क्षेत्र के लोगों के काफी कार्य प्रभावित हो रहे थे। तहसीलदार चंद्रशेखर यादव ने सरपंच मंजू तंवर को दो प्रिंटर भेंट करने के लिए कहा तो सरपंच मंजू तंवर ने भामाशाह भगवती प्रसाद केडिया से कहकर दो प्रिंटर की व्यवस्था करवा दी। बृहस्पतिवार को तहसीलदार चंद्रशेखर यादव को तहसील मुख्यालय में आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी और सामाजिक कार्यकर्ता मनजीत सिंह तंवर की मौजूदगी में सरपंच मंजू तंवर ने प्रिंटर तहसील प्रशासन को भेंट किये। भामाशाह भगवती प्रसाद केडिया पूर्व में भी पंचायत समिति क्षेत्र सूरजगढ़ में विकास कार्यों के लिए काफी धनराशि खर्च कर चुके हैं। पंचायत समिति परिसर में वाटर कूलर लगवाने व ग्राम पंचायत फरट में दो कमरों के लिए चार लाख रूपये देने के अलावा ग्राम पंचायत काजड़ा में बहुत से विकास कार्यों में केडिया परिवार का योगदान रहा है। तहसीलदार चंद्रशेखर यादव और सरपंच मंजू तंवर ने भामाशाह भगवती प्रसाद केडिया का आभार जताया।