ताजा खबरसीकर

सीकर जिला समग्र शिक्षा में सिरमोर, रैंक वन

सीकर, जिला साक्षरता अधिकारी चन्द्र प्रकाश महर्षि ने बताया कि जिला निष्पादक समिति शिक्षा की मासिक बैठक जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला एवं ब्लॉक की रैंक की समीक्षा की गई। सीकर जिला समग्र रूप से राज्य में प्रथम स्थान पर रहने पर जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने सभी विभागीय अधिकारियों, प्रधानाचार्य को बधाई दी है। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने सभी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को विभागीय योजनाओं के समय पर संपादन, विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा ड्रेस के लिए 800 रुपये की डीबीटी तैयारी, समग्र शिक्षा के द्वारा चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पूर्वक होने के लिए सीबीईओ सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कहा कि वर्षा ऋतु से पूर्व विद्यालयों की छत, नाला की साफ—सफाई के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर शर्मा ने पीएम श्री राउमावि. सिंगरावट की श्रेष्ठ पी.एम. श्री विद्यालय का सम्मान किया। बैठक में सी.बी.ई.ओ को सभी विद्यालयों में विद्युत, पेयजल, शौचालय, चारदीवारी, जन आधार आॅथेटिकेशन,वर्षा जल संरक्षण, खेल मैदान विद्यालयों में प्रोजेक्टर , टीवी आईसीटी लैब, पोषण वाटिका विद्यार्थियों की मासिक औसत स्थिति, आईरन फोलिक एसिड पिंक ब्लू टेबलेट वितरण पर समीक्षा की गई तथा अपेक्षित प्रगति के लिये निर्देशित किया।
बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शीशराम कुल्हरी, एडीपीसी राकेश कुमार लाटा,, एपीसी विक्रम सिंह शेखावत, रामेश्वर लाल बिजारणिया, सहायक निदेशक राकेश गढ़वाल, एडीईओ घीसाराम भूरिया, सीबीईओ, विनोद कुमार शर्मा, नरेन्द्र सिंह राठौड़, राजेश शर्मा, हेमा राम बलाई, सीताराम बलाई, रामनारायण चौधरी, सुरेश कुमार शर्मा, शिवभगवान गौरा, सुरेश कुमार महरिया,इंदुबाला, सत्यप्रकाश टेलर, भवानी सिंह मीणा उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button