
लोसल के मिड्ंया परिवार ने मंदिर निर्माण के लिए 8000 फूट जमीन की दान
भामाशाह परिवार का सम्मान समारोह आयोजित
लोसल, [ओम प्रकाश सैनी ] कस्बे में बाबा श्याम के मंदिर निर्माण के लिए भामाशाह मिंड्या परिवार की ओर से करीब 8 हजार फुट जमीन दान की गई है। मंदिर निर्माण के लिए जमीन देने के बाद श्री श्याम प्रेम सेवा समिति के तत्वावधान में भामाशाह मिंड्या परिवार का सम्मान समारोह भी रखा गया। श्री श्याम प्रेम सेवा समिति के अध्यक्ष विकास पटवारी ने बताया कि कस्बे निवासी दिवंगत बनारसी लाल मिड्या के पुत्र शिव भगवान, जानकी लाल, बद्रीलाल व राधेश्याम ने श्री राम सत्संग भवन के पास स्थित करीब 8 हजार फूट जमीन उनकी पैतृक संपत्ति को बाबा श्याम के मंदिर निर्माण के लिए समिति को भेंट की है। श्री राम सत्संग भवन में आयोजित बाबा श्याम के कीर्तन के दौरान भामाशाह मिड्या परिवार ने जमीन के कागजात बाबा श्याम के चरणों में अर्पित कर समिति के पदाधिकारी को सुपुर्द किए,इसके बाद समिति की ओर से भामाशाह मिंड्या परिवार का साफा व दुपट्टा ओढ़ाकर बाबा श्याम का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस दौरान मौके पर मौजूद नेता प्रतिपक्ष बलदेवाराम हरिपुरा व भाजपा नेता राजकुमार शर्मा ने भामाशाह परिवार की ओर से मंदिर निर्माण के लिए भूमि दान देने पर आभार प्रकट किया।