ताजा खबरनीमकाथाना

मां शाकम्भरी दरबार में सिंधारा एवं झूलन महोत्सव हुआ आयोजित

सिंधारा व मैया के झुलन महोत्सव में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

उदयपुरवाटी, कस्बे के निकटवर्ती मिनी कश्मीर के नाम से पहचान बने धार्मिक तीर्थ स्थल सकराय धाम में स्थित माता शाकम्भरी के दरबार में 11 अगस्त रविवार को पहली बार शक्ति पीठ मां शाकम्भरी का सिंधारा एवं झूलन महोत्सव प्रातः 11ः15 बजे से शुरू हुआ। महोत्सव आयोजक समिति के बाबूलाल शर्मा जयपुर ने बताया कि माता के दरबार में पहली बार 11 अगस्त 2024 रविवार को माता के दरबार में आने वाले सभी भक्तगण अपने-अपने घर से मैया के लिये सिंधारा लाकर माता के साथ में सिंधारा पर्व मनाया। साथ ही सभी भक्तों ने माता शाकम्भरी को झूलन महोत्सव में झूला झूलाया। कार्यक्रम समिति के सदस्य मुकेश जोशी ने बताया कि मंदिर के महंत दयानाथ महाराज के सानिध्य में होने वाले सिंधारा व झूलन महोत्सव में सिंगर गायक कार प्रकाश ओडेका कोलकात्ता, रिया शर्मा कोलकात्ता, महेन्द्र शर्मा जयपुर, पं. अनिल जोशी सीकर, खुशाल सकरायधाम ने अपने श्रीमुख से एक बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियों पर श्रद्धालु झुमे। कार्यक्रम में मैया का अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योत, छप्पन भोग के साभ महाप्रसादी में भण्डारे का आयोजन भी किया गया। जहां हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों से भी हजारों श्रद्धालु परिवार सहित मैया के दरबार में अपनी हाजिरी दी एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।

Related Articles

Back to top button