चूरू, चूरू जिला मुख्यालय स्थित जिला कलेक्ट्रेट के आगे युवा कांग्रेस की ओर से युवा कांग्रेस के चूरू विधानसभा अध्यक्ष सोयल खान डीके एवं कांग्रेस प्रवक्ता एडवोकेट सद्दाम हुसैन के संयुक्त नेतृत्व में तथा वरिष्ठ कांग्रेसजनों के सानिध्य में एक दिवसीय सांकेतिक धरने का आयोजन किया गया तथा प्रदेश में व्याप्त अव्यवस्था के विरोध में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का पुतला दहन कर विरोध प्रकट किया गया तथा इसके उपरान्त जिला कलेक्टर चूरू को मुख्यमंत्री के नाम दस सुत्रीय ज्ञापन प्रेषित किया गया। दस सुत्रीय मांग पत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित पिडितों को तत्काल प्रभाव से सहायता प्रदान करने तथा प्रदेश में विद्युत उपभोग पर लगाये गये फ्यूल सरचार्ज को हटाने तथा विद्युत कटोती को बन्द करने व प्रदेश में बडे स्तर पर व्याप्त पेयजल समस्या का निस्तारण करवाने, प्रदेश में सभी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती निकालकर बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने, प्रदेश के किसानों का सभी प्रकार का ब्याज माफ करने व प्रदेश के किसानों को एनएसपी की गांरटी प्रदान करने, चिकित्सा, शिक्षा, पंचायती राज विभागों में रिक्त पदों को भरने तथा अव्यवस्थाओं एवं खामियों को शीघ्र दुर करने, प्रदेश में निरंतर बढते अपराध की घटनाओं को रोक लगाने तथा प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने तथा प्रदेश में पट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर की दर को कम करने की मांगों को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया गया तथा शीघ्र मांगे नही मानने पर प्रदेश व्यापी बडे आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान शहर ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर, पूर्व सभापति गोविन्द महनसरिया, उप सभापति प्रतिनिधि रमजान खान, पूर्व नेता प्रतिपक्ष मो. हुसैन निर्वाण, किसान नेता आदुराम न्यौल, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अबरार खां, जमील चौहान, विमल शर्मा, ताराचंद बांठिया, सुनील मेघवाल, सुनील दईया, रामेश्वर नायक, श्रवण बसेर, उस्मान अन्सारी, अजीज खान दिलावरखानी, असलम खां मोयल, खालिद कुरेशी, समीउल्लाह, तोफिक खान, शमशेर खां, आसिफ खान, अली मोहम्मद भाटी, ईस्माइल भाटी, विनोद सैनी, आसिफ निर्वाण, कपील भाटी, तोफिक खान, प्रीत चांवरिया, मनीष कुमावत, चंदगी कुल्डिया, कृष्ण स्वामी, मनोज ढाका, ओमपाल सिंह, विकास मेघवाल, अभिषेक पंवार, अनीस खान, दिपेश शर्मा, अब्दुला कुरेशी, वसीम चौहान, अजीज गौरी, फरमान खान, नदीम राईन, मोसीम खान, सैफ कुरेशी, जुबेर खान, तनवीर खान, ईस्लाम पिथिसर, शकील पिथिसर, अल्ताफ रंगरेज, तोफिक मिटकी, साहील खान, गुलजार खान, शाहीद गौरी, मुस्तकिम, रफीक निलगर, आसिफ ढाणी, अजरूदिन काजी, मुभा काजी, जावेद निर्माण, समीर मलनस, एजाज खान, युनस खान, इमरान सिसोदिया, मारूफ सहित सैकडों की संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्तागण व पदाधिकारीगण मौजुद रहें।