नीमकाथाना , जिला कलक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया । समीक्षा बैठक में पेयजल, बिजली, चिकित्सा सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई । बैठक में कलक्टर ने सभी विभागों को निर्देश दिए की अपने- अपने विभाग की योजनाओं की सूची तैयार करने के साथ ही रिपोर्ट अपडेट करने के निर्देश दिए। राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर 12 से 15 दिसम्बर तक होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की पूर्व तैयारी के निर्देश दिए सभी विभागों को लोकार्पण व शिलान्यास की सूचना तैयार करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग पीएम सूर्य घर योजना के तहत दिए जाने वाले सोेलर कनेक्शनों के कार्य में अधिक से अधिक सौलर वेन्डरों से बात कर अपेक्षित प्रगति लाने के साथ परिवादी विनोद कुमार मुण्डरु के प्रकरण में नियमानुसार उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जलदाय विभाग को आगवाडी में गंदे पानी की नाली के अन्दर से जा रही पीने के पानी की लाईन के प्रस्ताव तैयार कर जल्द से जल्द शिफ्ट करने तथा जर्जर पानी की टंकियों के मरम्मत के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर ने पीडब्ल्यूडी को सडकों के अधुरे पडे कामों को जल्द पूर्ण करने, पेचवर्क कार्य पूर्ण करवाने के साथ ही सडकों के किनारे पेडों की टहनियों को हटवाने तथा खेतडी मोड चौराहे से खेतडी की तरफ बनने वाली रोड पर पेड हठाने के लिए वन विभाग व पीडब्ल्युडी को संयुक्त रुप से रिपोर्ट करने के निर्देश दिए। पेंशन के बकाया प्रकरण जिन का आधार वेरिफिकेशन नहीं हुआ है। वेरिफिकेशन करवा कर प्रकरणों का निस्तारण जल्द करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ शाख ने विभागीय अधिकारियों को संपर्क पोर्टल की शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग करने ई-फाइल निस्तारण के संबंध में निर्देशित किया कि कोई भी ई-फाइल ज्यादा समय तक लंबित नहीं रहे साथ ही समयावधि का विशेष ध्यान रखा जाए। सीएमओ के 180 दिन से अधिक समय से लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने के साथ ही संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के निस्तारण के साथ ही लाईट्स पोर्टल पर न्यायिक प्रकरणों की स्थिति को अपडेट करने एवं जवाबदावा समय पर प्रस्तुत करने एवं अवमानना प्रकरणों एवं पालना से संबंधित प्रकरणों में कार्यवाही कर अपडेट करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला स्तरी अधिकारी उपस्थित रहे।