ताजा खबरनीमकाथाना

राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी सामोर को सौंपा ज्ञापन

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने सौंपा ज्ञापन

उदयपुरवाटी, कस्बे की जयपुर रोड़ पर स्थित उपखंड कार्यालय में एसडीएम मोनिका सामोर को विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने देश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में लिखा है कि 5 अगस्त 2024 से बांग्लादेश आरक्षण विरोधी आंदोलन हुआ था। जिसको वहां की बहुसंख्यक समाज ने अल्पसंख्यक हिंदू समाज पर नक्शलिय हमले करने शुरू कर दिए। जिसमें हिंदुओं की संपत्ति, घर, मंदिर सहित बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है। उन पर अमानवीय अत्याचार किया जा रहा है। जबकि वहां की सरकार का तख्ता पलट के बाद भी अंतरिम सरकार जो की शांति के प्रति नोबेल पुरस्कार प्राप्त बताई जा रही है। वर्तमान सरकार ने भी हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर कोई अंकुश नहीं लगा पाई है। वहां का प्रशासन सेना व पुलिस हिंदुओं को सुरक्षा देने की बजाय हिंदुओं को ही प्रताड़ित कर रही है। जिसको लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी इसकी घोर निंदा कर रहे हैं। मानवाधिकार आयोग एवं संयुक्त राष्ट्र संघ भी हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार पर मुक दर्शक बने बैठे हुए हैं। इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि जल्द समय रहते हुए शीघ्रता से संज्ञान लिया जाए, वरना भारत का हिंदू समाज अपनी प्रतिक्रिया करने के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन के दौरान पूनम चंद्र सोनी, अमित सैनी, राजवीर सैनी, गोविंदराम, विकास, विनोद सैनी, दीपक, सुशील, रणसिंह, अशोक कुमार, सुभाष, शुभम, देवराज सैनी, रोहितास तंवर, आनंद स्वामी, महावीर सैनी, शंकर लाल सैनी, मनीष तंवर सहित विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button