जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने गुढ़ा सीएचसी का किया औचक निरीक्षण
झुंझुनूं, आमजन से लगातार मिल रही शिकायतों के मध्य नजर जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने सोमवार को गुढ़ा सीएचसी का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान कलक्टर ने अस्पताल के उपस्थिति रजिस्टर की जांच की जिसमें पाया गया कि 10 में से 5 डॉक्टर छुट्टी पर थे । वहीं नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति पंजिका में सही एंट्री नहीं पाई गई । जिस पर कलक्टर ने अस्पताल प्रभारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित कार्मिकों पर कार्यवाही की जाए । ओपीडी के निरीक्षण के दौरान एक चिकित्सक अपने चेंबर पर नहीं मिलने पर कलेक्टर ने नोटिस जारी करने के निर्देश दिए । गुढ़ा सीएचसी में बाहर की जांच लिखने व प्रसव नहीं करवाने की शिकायतों को लेकर कलेक्टर ने डॉक्टर्स को फटकार लगाते हुए कहा कि यह अच्छी प्रैक्टिस नहीं है । उन्होंने सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी को निजी लैब व अस्पतालों की जांच कर करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि यदि निजी लैब के प्रतिनिधि अस्पताल में घूमते पाए जाते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाए । कलेक्टर ने सीएमएचओ को पिछले दोनों जिन महिलाओं को प्रसव के लिए बीडीके अस्पताल में रेफर किया गया है उनकी जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि अनावश्यक रेफरल पाया जाता है तो संबंधित डॉक्टर पर कार्यवाही की जाए। इस दौरान कलेक्टर ने डॉक्टर्स को बंद कमरे में बुलाकर क्लास ली ओर कहा कि सीएचसी की व्यवस्थाओं में सुधार करें नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें । उन्होंने प्रभारी को निर्देश दिए कि लीव प्लान बनाकर ही डॉक्टर की छुट्टी स्वीकृत की जाए जिससे मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े । निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अस्पताल के लेबर रूम, दवा वितरण केंद्र, जांच केंद्र व विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने मरीजों से अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली व अस्पताल प्रशासन को नियमित साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए । इस दौरान कलक्टर ने गुढ़ा शहर की सफाई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया व नगर पालिका ईओ को नियमित साफ सफाई करने के निर्देश दिए । उन्होंने गुढ़ा में संचालित श्री अन्नपूर्णा रसोई का भी निरीक्षण किया। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू