ताजा खबरनीमकाथाना

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

नीमकाथाना, जिला कलक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि वर्षा के मौसम को देखते हुए सभी विभागों को सभी प्रकार की तैयारिया रखनी है। कलक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक का फोकस मानसून के सीजन में संभावित बारिश के मौसम के दौरान बाढ़ और अतिवृष्टि की स्थिति से निपटने पर रहा। मेहरा ने विभागों के अधिकारियों से आपदा प्रबंधन से सम्बंधित सभी जरूरी जानकारियां एवं संसाधन जुटाने और उनको सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए।
महिला एवं बाल विकास विभाग आंगनबाडी केन्द्र जिन की छत टपकती है उन केन्द्रों की रिपेयर करवाये या पंचायत की सहायता से अस्थाई रुप से किसी दुसरी जगह शिफ्ट करे। जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन स्कूलों में आंगनबाडिया चल रही है और उनका कमरा टपकता है या जर्जर स्थिति में हेै तो उन आगंनबाडियों को स्कूल में ही किसी दूसरे कमरे में शिफ्ट किया जावे। बांधों के बहाव क्षेत्र में कोई कच्चे या पक्के मकान तो नहीं कि जांच करे, ग्राम पंचायतों को आदेश दे कि तालाब, जोहड आदि के पास लोगों को नहाने के लिए ना जाने दिया जावे, लोगों को बारिश के मौसम में पहाडों पर न चढने के लिए पाबंद करें।

माइंनिग क्षेत्र मे खदानों में भरे पानी में डुबने से किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो वह उसके लिए स्वय व्यक्तिशः जिम्मेदार होगा । माइनिंग विभाग ऐसी खदाने जिन में पानी भरा हुआ हो या पानी भरने की आशंका हो तो खदान के चारो तरफ तारबंदी करवायें। विद्युत विभाग लोहे के पोलो की जांच करे की उनमें करंट तो नहीं आ रहा है। कोई भी तार खुला हुआ नहीं होना चाहिए। ट्रांसफार्मरों की जांच करे की कहि कोई ट्रांसफार्मर जमीन से नजदीक तो नहीं है। विद्युत पोलों के तार ढिले तो नहीं है। ढिले तारों को सही करवाये। खुले हुए तारों की टेपिंग करवायें। पशुपालन विभाग को लोगों को जागरुक करने के निर्देश दिए कि बारिश के समय लोग पशुओ को चराने के लिए ऐसी जगह ना लेकर जावे पानीे भरा हुआ हो । नगर परिषद् शहरी क्षेत्र में एवं ग्रामपंचाय ग्रामीण क्षेत्रों में टूटी हुई सडकों, बारिश के कारण हो रहे गढों को ठिक करवा के सडकों को चलने लायक बनावे।

सार्वजनिक निर्माण विभाग पाटन बाई पास चौराहे पर हो रहे जल भराव की समस्या का स्थायी समाधान करे व रोड पर हो रहे खड्डों को ठिक करवाये जिस से कोई दुर्घटना नाहो व लोगों को कोई परेशानी का सामना ना करना पडे। जिले के अन्य स्थानों पर टूटी हुई सडकों को ठिक करवाये। जलदाय विभाग पाईप लाईन डालते समय तोडी गई रोडों को ठिक करवाये। मुंडरों में हो रही जल समस्या का जल्द समाधान करे।

Related Articles

Back to top button