झुंझुनूताजा खबर

21 अगस्त को प्रस्तावित भारत बंद को लेकर बैठक आयोजित

झुंझुनू, 21 अगस्त को प्रस्तावित भारत बंद के लिए जिले के सभी सामाजिक संगठनों एवम् अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक अंबेडकर भवन झुंझुनूं में रखी गई है। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों द्वारा एससी एसटी समाज में फुट डालने और समाज की एकता तोड़ने वाला सलाहकारी फैसला केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों को आरक्षण के संबंध में दिए गए बयान पर जिले के सभी सामाजिक संगठनों ने अंबेडकर भवन में बैठक रखी। बैठक में 21 अगस्त को प्रस्तावित भारत बंद के संबंध में रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में जिले के सभी लोग शामिल हुए। बैठक में अनुसूचित जाति एवं जनजाति आरक्षण बचाओ संघर्ष का गठन किया गया। जिला संयोजक बीएल बौद्ध एवम् सह संयोजक डॉक्टर कमल मीणा को बनाया गया। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कार्यकर्ताओं ने 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया। वित्त प्रबंध कमेटी का गठन कर डी के महरिया एवम् डॉक्टर अशोक गर्वा को जिम्मेदारी दी गई। सोशियल मीडिया,प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया की जिम्मेदारी सीताराम बास बुडाना को दी गई। भारत बंद को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया। भारत बंद को लेकर पिलानी विधायक पितराम सिंह काला,राजेश दहिया चिड़ावा,मंडावा प्रधान शारदा देवठिया,रामेश्वर कल्याण,मधु खन्ना,रामनिवास भूरिया,प्रोफेसर जयलाल सिंह,चीफ इंजीनियर मालीराम वर्मा,बी एल बौद्ध,डॉक्टर कमल मीणा,डीके महरिया,डॉक्टर अशोक गर्वा,रामेश्वर कल्याण,मोतीलाल आलडिया,प्रदीप चंदेल,रामचंद्र मीणा,सुरेंद्र मीणा,मनीराम देवरोड,अनिल मीणा,सुभाष मारिगसर,रामानंद आर्य,संजय शास्त्री,बलवीर काला,डॉक्टर सीताराम गोठवाल,लीलाधर चौहान,सूबेदार महावीर सिंह सरपंच खुडाना,सुरेंद्र कुमार काला,डॉक्टर राजेश सिरोवा,डॉक्टर विकास काला ने अपने समाज को संबोधित कर रणनीति पर अपने विचार रखे। महेश जसरापुर,इंद्राज सिंह भूरिया,ताराचंद कटारिया,सुभाष चंद्र,कैलाश मेघवाल,पालाराम मेवता,सरदार सिंह बालान,देवकरण सिंह,सीताराम बास बुडाना,कैलाश चंद्र धानिया,बजरंग लाल देवठिया,धूड़ाराम,एम आर दायमा,मानसिंह गुरावा,अनिल सिरोवा,विक्रम सिंह,मुकेश हालू,अजीत,प्रमोद कुमार,विक्रम गर्वा,प्यारा सिंह,बीरबल सिंह,संजय जीनागल,राधेश्याम खारिया,हरिराम पिपरालिया,योगेंद्र भूरिया,दयाराम, ओमप्रकाश भूरिया,पूरणमल,सुनील मेहरा,विकास बुलानिया,कुलदीप भगत,पवन मेघवाल,भूपेंद्र गुरावा,ओम प्रकाश मीणा,अनिल कुमार मीणा,धर्मवीर मीना,सुरेंद्र सिंह मीणा,मनोज चंदानी,अनिल बाडेटीया,शिवप्रसाद मेहरिया,पवन आलडिया,दौलत सिंह,बजरंगलाल जाखड़,महेंद्र सिंह,बृजमोहन,बनवारी लाल, किशन लाल महरिया,विद्याधर बालान,पंकज सिरोवा,रवि सिरोवा,प्रदीप बाडेटीया, रामकुमार,हरिराम पिपरालिया,महेश कुमार दौलतपुरा,अजय काला,सरदार सिंह,रोहतास कुमार, विजय सिंह बोयल,रवि खन्ना,राजेंद्र कुमार,दिनेश तानेनिया,सत्येंद्र सिंह, भाई शकील फौजी,जितेंद्र गर्वा,राजेश हरिपुरा,मदनलाल गुडेसर,मुकेश लालपुरिया,अजय वर्मा,संदीप कुमार टंडन,धर्मपाल देवठीया,हरफूल सिंह,अनिल बेसरवाल,मोहनलाल मेघवाल सहित अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button