ताजा खबरसीकर

सीकर में पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत की जयंती मनाई

पूर्व उपराष्ट्रपति एवं राज्य के तीन बार मुख्यमंत्री रहे भैरोसिंह शेखावत की जयंती भाजपा की ओर से पतासा की गली स्थित जिला कार्यालय में कृतज्ञता भाव से मनाई गई। इस दौरान वक्ताओं ने शेखावत के जीवन पर प्रकाश डाला एवं उनके द्वारा राज्य के हित में किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला। जानकारी देते हुए भाजपा नेता गिरीश प्रधान ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा की निवर्तमान जिला महामंत्री इन्द्रा चौधरी ने भैरोसिंह शेखावत को सच्चा समाजसेवी एवं हरदिल अजीत राजनेता बताते हुए कहा कि उनके द्वारा अन्त्योदय जैसी योजना को लागू करवाना ही उनकी गरीबों के बारे में सोच का परिणाम रही। उन्होंने उन्हें गरीबों का सच्चा मसीहा बताया। उन्होंने कहा कि वे जीवन पर्यन्त गरीबों के लिए कार्य करते रहे। उपराष्ट्रपति रहते हुए उनके द्वारा राज्यसभा का संचालन किया जाना अपने आप में मिसाल है। वे अनुशासन प्रिय रहने के बावजूद भी हर वर्ग के लोगों से बड़ी सहजता से मिलते थे। श्रद्धांजली सभा में बोलते हुए वरिष्ठ नेता सुरेश अग्रवाल ने कहा वे हमेशा राजनीति में सुचिता के पक्षधर रहें और सदा सिद्धान्तों की राजनीति की। उन्होंने उनके सीकर से जुड़ाव के बारे में भी बताया। अंत में मण्डल अध्यक्ष सुरेश सैनी ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। इससे पहले सभी कार्यकर्ताओं ने शेखावत के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की तथा उनको नमन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button