चुरूताजा खबर

कोलकाता में महिला डॉक्टर से गैंगरेप व हत्या मामला

घटना को लेकर रतनगढ़ में भी डॉक्टरों ने जताया विरोध

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) कोलकाता में गत दिनों महिला डॉक्टर के साथ हुए गैंगरेप एवं हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से देशभर के डॉक्टरों में आक्रोश है। जिसके अंतर्गत शनिवार को अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के बैनर तले रतनगढ़ के जिला अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों ने अपना आक्रोश प्रकट किया। संघ के तहसील अध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश ताम्रायत के नेतृत्व में शनिवार को पैन डाउन हड़ताल रखी गई तथा विरोध स्वरूप जिला अस्पताल परिसर में श्रमदान किया। हालांकि इस दौरान आपातकालीन सेवाएं सुचारू रही, लेकिन आउटडोर में डॉक्टरों द्वारा चैंबर में नहीं बैठने के कारण रोगी व उनके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पीएमओ डॉ संतोष आर्य ने बताया कि महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म एवं उसकी हत्या कर देने के आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग को लेकर उक्त आंदोलन किया गया है। इस अवसर पर डॉ महेंद्र घोड़ेला, डॉ सुखवीर कस्वां, डॉ पंकज शर्मा, डॉ राजेश कुमावत, डॉ राजेश धायल, डॉ सीताराम कांवलिया, डॉ सुरेंद्र, डॉ पम्मी कोचर, डॉ राजेंद्र धायल, डॉ मनोज चौहान, डॉ सुखवीर खीचड़ सहित कई चिकित्सक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button