आज चिकित्सक संगठनों द्वारा की गई है 24 घंटे के कार्य बहिष्कार की घोषणा
झुंझुनू, झुंझुनू में आज जिला कलेक्ट्रेट पर कोलकाता के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला रेजिडेंट की बलात्कार के बाद की गई नृशंस हत्या और उसके बाद शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों पर हजारों गुंडों की भीड़ के द्वारा हमला किए जाने के विरोध में सभी चिकित्सक संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। वही आज पूरे देश में 24 घंटे के कार्य बहिष्कार की घोषणा भी की गई है । उपचार के प्रदेश अध्यक्ष डॉ कमलचंद सैनी ने कहा कि कार्य स्थल पर काम करने वाली महिला के साथ इस प्रकार के अपराध करने वालो की तुरंत गिरफ्तारी और त्वरित गति से उन्हें कड़ी से कड़ी सजा प्रदान की जाए और आगे से महिला कर्मियों के लिए कार्यस्थल पर पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के प्रावधान किए जाए । इस घटना के विरोध में शाम को शहीद स्मारक पर एक कैंडल मार्च भी आयोजित किया जाएगा जिसमे सभी सामाजिक संगठन, सर्वसमाज के लोग, महिलाकर्मी और चिकित्साकर्मी शामिल होंगे । वही आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कलेक्ट्रेट पर चिकित्सक वर्ग के साथ चिकित्सा सेवाओं से जुड़े अन्य कार्मिक भी बड़ी संख्या में उपस्थित है वही अन्य सामाजिक संगठनों के लोग भी धरना स्थल पर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर आंदोलन को मजबूती प्रदान कर रहे है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू