दांता में चिकित्सकों, स्कूल की बच्चियों, युवाओं एवं आमजन निकाली आक्रोश रैली
दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] काेलकाता में ट्रेनी महिला डाॅक्टर के साथ दरिंदगी एवं निर्मम हत्या के मामले में पूरे देश में जन आक्रोश देखने को मिल रहा है। रविवार को ट्रेनिंग महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के आक्रोश में दांता में विशाल जन आक्रोश रैली निकाली गई। सैकड़ो की संख्या में स्कूल की बच्चियों, चिकित्सकों, युवाओं एवं आम जन जन आक्रोश रैली में शामिल होकर ट्रेनी महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए केंद्र सरकार से मांग की और इस हैवानियत में शामिल प्रत्येक अपराधी को फांसी की सजा देने की मांग की। रैली को संबोधित करते हुए दांता सीएचसी वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राधेश्याम जांगिड़ ने कहा कि हमारे देश में महिलाएं असुरक्षित हैं और चाहे कोई भी क्षेत्र हो हर जगह महिलाओं एवं बेटियों को कदम कदम पर खतरा महसूस होता है डॉक्टर जांगिड़ ने कहा कि सरकार ठोस कदम उठाते हए महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें ताकि इस देश में बेटियां निर्भय होकर जी सके। रैली के पश्चात नगर पालिका के सामने सभी ने 2 मिनट का मौन धारण कर मृत्यु का महिला चिकित्सक की आत्मा की शांति की प्रार्थना की। जन आक्रोश रैली में दांता सीएचसी प्रभारी डॉक्टर आर के जांगिड़, डॉ आर एस जांगिड़, डॉ सतवीर सिंह, नर्सिंग कर्मी, विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी एवं स्थानीय कस्बे वासी शामिल हुए।